
दीपिका को दिवंगत राजकुमारी डायना से लगाव.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुझे डायना से मिलना अच्छा लगेगा, उनसे खास जुड़ाव महसूस करती हूं: दीपिका
भोजन, परिवार और दोस्त की वजह से ज्यादा खुश रहती हैं दीपिका
अपने पिता को सुपरहीरो मानती हैं दीपिका
ये भी पढ़ें: पुरानी यादों में खोए करण जौहर, शेयर की शाहरुख खान के बेटे की 18 साल पुरानी Photo
जल्द ही फिल्म 'पद्मावती' में नजर आने वाली एक्ट्रेस दीपिका के ट्विटर पर दो करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं और कहा जा रहा है कि वह एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं. उन्होंने मंगलवार को इस उपलब्धि का जश्न अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब को देकर मनाया.
ये भी पढ़ें: बिना शूटिंग किए कपिल शर्मा के शो से लौटे अजय देवगन बोले- अगली बार मिलूंगा तो...I would have loved to meet Diana...I was a little girl,obviously never met her but felt a strange connection.She radiated warmth & humility
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) August 29, 2017
एक प्रशंसक ने जब उनसे पूछा कि अगर उन्हें दुनिया में किसी भी शख्स से मिलने का मौका मिले, भले ही वह जीवित हो या मृत, तो वह किससे मिलना पसंद करेंगी, तो दीपिका ने जवाब दिया, "मुझे डायना से मिलना अच्छा लगेगा. मैं छोटी लड़की थी, तबसे उनसे खास और अनजाना जुड़ाव महसूस करती हूं. हालांकि मैं उनसे कभी नहीं मिली. उन्होंने खुशी, गर्मजोशी, विनम्रता का प्रसार किया."
एक फॉलोअर ने जब उनसे पूछा कि उन्हें किस चीज से ज्यादा खुशी मिलती है तो दीपिका ने कहा, "भोजन, परिवार और दोस्त." दीपिका ने कहा कि जब भी उन्हें अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होता है तो वह अपने माता-पिता, बहन, दोस्तों और अच्छी चीजों के बारे में सोचती हैं.I think of all the good things in my life...my parents,my sister,my friends... https://t.co/FqBVIIDyOA
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) August 29, 2017
उन्होंने बताया कि उनके पसंदीदा सुपरहीरो कोई और नहीं, बल्कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण हैं, जो बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं.My Father...
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) August 29, 2017
ये भी पढ़ें: फैशन वीक में लोगों को सीट तक पहुंचाने का काम करती थीं सोनाक्षी सिन्हा
भक्ति भजन गाने के लिए पहचाने जाने वाले गायक अनूप जलोटा ने जब उनसे उनका पंसदीदा भजन गायक पूछा तो अभिनेत्री ने कहा, "निश्चित रूप से आप उनमें से एक हैं सर. मैं और मेरी बहन अनीषा आपके भजनों को सुनते हुए बड़े हुए हैं. इसके लिए हमारे माता-पिता को धन्यवाद, जिन्होंने हमें यह अवसर दिया."you are definitely one of them Sir...my sister Anisha and I have grown up listening to your music thanks to our parents!
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) August 29, 2017
उनकी अगली फिल्म 'पद्मावती' है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इसे वह अपने करियर में अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार मानती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं