
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रियंका चोपड़ा 4 बार रह चुकी हैं एशिया की सबसे सेक्सी महिला
पहली बार मिला दीपिका पादुकोण को यह खिताब
आलिया, कैटरीना, गौहर खान, सोनप कपूर भी शामिल

फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में विन डिजल के साथ हॉलीवुड में जल्द ही शुरुआत कर रही दीपिका ने कहा, 'इससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आई है, लेकिन अलग-अलग लोगों के लिए सेक्सी का मतलब भी अलग होता है. मेरे लिए यह सिर्फ शारीरिक नहीं है. जिसके साथ आप सहज है वहीं सेक्सी है. आत्मविश्वास सेक्सी है. मासूमियत और सौम्यता सेक्सी है.

साल 2016 की सेक्सी महिला चुनने के लिए दुनिया भर के लाखों लोगों ने वोट किया. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण के बाद प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर, निया शर्मा तीसरे स्थान पर और आलिया भट्ट पांचवें स्थान पर रहीं. लिस्ट में टॉप 10 की बात करें तो इनमें सनाया ईरानी (छठवें), कैटरीना कैफ (सातवें), सोनम कपूर (आठवें), माहिरा खान (नौंवे) और गौहर खान (10वें) शामिल हैं.

उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी 53 वर्षीय नीता अंबानी संपादक की पसंद के रूप में पिछले 13 सालों में शामिल होने वाली पहली महिला हैं. उन्हें 32 वां स्थान मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Deepika Padukoen, Priyanka Chopra, Deepika, दीपिका पादुकोण, एशिया की सेक्सी महिला, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, गौहर खान, आलिया भट्ट