विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

'मस्‍तानी' से हारी 'काशीबाई', प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ पहली बार दीपिका पादुकोण बनीं एशिया की सबसे सेक्‍सी महिला

'मस्‍तानी' से हारी 'काशीबाई', प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ पहली बार दीपिका पादुकोण बनीं एशिया की सबसे सेक्‍सी महिला
नई दिल्‍ली: एशिया की सबसे 'सेक्‍सी' महिला की श्रेणी में इस बार 'मस्‍तानी' ने 'काशीबाई' को पछाड़ दिया है. दीपिका पादुकोण पहली बार दुनिया की सबसे सेक्सी एशियाई महिला की सूची में शामिल हुई हैं. अभी तक इस लिस्‍ट पर प्रियंका चोपड़ा का कब्‍जा था लेकिन इस बार दीपिका पादुकोण ने चार बार की विजेता रही प्रियंका को पछाड़ते हुए सूची में पहला स्थान पाया है. इस वार्षिक सूची को ब्रिटेन के समाचार पत्र 'ईस्टर्न आई' ने प्रकाशित किया.
 
deepika

फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में विन डिजल के साथ हॉलीवुड में जल्द ही शुरुआत कर रही दीपिका ने कहा, 'इससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आई है, लेकिन अलग-अलग लोगों के लिए सेक्सी का मतलब भी अलग होता है.  मेरे लिए यह सिर्फ शारीरिक नहीं है.  जिसके साथ आप सहज है वहीं सेक्सी है. आत्मविश्वास सेक्सी है. मासूमियत और सौम्यता सेक्सी है.
 
deepika

साल 2016 की सेक्सी महिला चुनने के लिए दुनिया भर के लाखों लोगों ने वोट किया. इस लिस्‍ट में दीपिका पादुकोण के बाद प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर, निया शर्मा तीसरे स्थान पर और आलिया भट्ट पांचवें स्थान पर रहीं.  लिस्‍ट में टॉप 10 की बात करें तो इनमें सनाया ईरानी (छठवें), कैटरीना कैफ (सातवें), सोनम कपूर (आठवें), माहिरा खान (नौंवे) और गौहर खान (10वें) शामिल हैं.
 
priyanka

उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी 53 वर्षीय नीता अंबानी संपादक की पसंद के रूप में पिछले 13 सालों में शामिल होने वाली पहली महिला हैं. उन्हें 32 वां स्थान मिला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deepika Padukoen, Priyanka Chopra, Deepika, दीपिका पादुकोण, एशिया की सेक्‍सी महिला, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, गौहर खान, आलिया भट्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com