विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

दीपक डोबरियाल ने फिल्म में रोल की खातिर मुंडवा लिया सिर

अक्सर अपने रोल की खातिर कलाकारों को काफी कुछ करना पड़ता है. हिंदी मीडियम में धांसू रोल करने के बाद दीपक डोबरियाल ने कालाकांडी फिल्म के लिए भी किया है कुछ खास

दीपक डोबरियाल ने फिल्म में रोल की खातिर मुंडवा लिया सिर
दीपक डोबरियाल
नई दिल्ली: एक्टर दीपक डोबरियाल तनु वेड्स मनु और हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. वे अक्षत वर्मा की कालाकांडी में भी दर्शकों के पेट में बल डालने के लिए तैयार है.

डायरेक्टर अक्षत दीपक का काम के प्रति समर्पण देखकर काफी इमप्रेस हैं. शूटिंग के दौरान अक्षत ने दीपक को सिर मुंडवाने के लिए कहा और दीपक ने झटपट हां कह दी. यही नहीं, उसी दिन उन्होंने सिर भी मुंडवा लिया.

दीपक बताते हैं, “अगर मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है, और यह मुझसे किसी खास तरह की मांग करती है तो मैं इसके लिए किसी भी बलिदान के लिए तैयार हूं. इस तरह की फिल्म के लिए गंजा होना तो बहुत छोटी-सी चीज है.” 

जज्बा हो तो ऐसा. कालाकांडी 8 सितंबर को रिलीज हो रही है, और इसमें सैफ अली खान लीड रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: