विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2017

टीवी के बाद कब होगी देबीना बनर्जी की फिल्मों में एंट्री? एक्ट्रेस ने दिया जवाब...

2008 में टेलीविजन पर 'रामायण' में सीता के रूप में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने कहा, "एक बार वह बॉलीवुड में मुकाम हासिल कर लें तो मैं भी प्रयोग कर सकती हूं."

टीवी के बाद कब होगी देबीना बनर्जी की फिल्मों में एंट्री? एक्ट्रेस ने दिया जवाब...
देबीना और गुरमीत ने साल 2011 में शादी की थी.
मुंबई: सिलेब्रिटी कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की जो​ड़ी टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक है. दोनों की मुलाकात सीरियल 'रामायण' के सेट पर हुई थी जिसमें गुरमीत ने राम और देबीना ने सीता का रोल निभाया था. कैमरे पर राम-सीता का किरदार निभाते हुए दोनों एक-दूसरे के प्‍यार में पड़ गए और गुपचुप शादी रचा ली थी. 

'रामायण', 'गीत हुई सबसे पराई', 'पुर्न विवाह' जैसे शो में लीड रोल निभाने के बाद गुरमीत ने फिल्म खामोशियां (2015) से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. वजह तुम हो (2016), लाली की शादी में लड्डू दीवाना (2017) के बाद गुरमीत फिल्म 'परी' में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: बलात्‍कार की घटना पर दिव्‍यांका त्रिपाठी का फूटा गुस्‍सा, बोलीं 'बेटी पैदा करने से अब डर लगता है...'
 
 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

वैसे, गुरमीत तो बी-टाउन में कदम रख चुके हैं, लेकिन उनकी पत्नी देबीना अब भी बड़े पर्दे से दूर हैं. इस बारे में देबिना का कहना है कि एक बार उनके पति बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर लें तो फिर वह भी फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश करेंगी. 

ये भी पढ़ें: क्या इस महिला की वजह से कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू के संबंधों में आई खटास?​

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पति की तरह फिल्मों में काम करना चाहेंगी? इस पर देबिना ने आईएएनएस से कहा, "यह करियर के साथ प्रयोग है. इसके लिए कड़ी मेहनत चाहिए, इसलिए मुझे लगता है कि अगर हम दोनों ने प्रयोग शुरू कर दिए तो मुश्किल होगा." देबिना ने कहा कि दो में से एक को टेलीविजन में काम करते रहना चाहिए.
 
 
 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

2008 में टेलीविजन पर 'रामायण' में सीता के रूप में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने कहा, "एक बार वह बॉलीवुड में मुकाम हासिल कर लें तो मैं भी प्रयोग कर सकती हूं." देबिना इन दिनों में एंडटीवी पर 'कॉमेडी दंगल' में नजर आ रही हैं.

VIDEO: सुशांत ने जवानों के साथ मनाया आजादी का जश्न.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: