विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

'दंगल' की 'गीता' जायरा वसीम ने आखिर क्यों फेसबुक पर मांगी माफी, लिखा, 'खुद पर गर्व नहीं'

'दंगल' की 'गीता' जायरा वसीम ने आखिर क्यों फेसबुक पर मांगी माफी, लिखा, 'खुद पर गर्व नहीं'
'दंगल' में जायरा ने गीता फोगट के बचपना का किरदार निभाया है.
नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली 16 वर्षीय जायरा वसीम अपने दमदार अभिनय का लोहा देशभर में मना चुकी हैं. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली जायरा ने हाल ही में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर एक बार फिर सुर्खियों में आई जायरा ने सोमवार को फेसबुक पर एक अपॉलॉजी पोस्ट की है. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि जायरा ने यह पोस्ट क्यों किया है. जायरा ने यह भी लिखा है कि उन्हें खुद पर गर्व नहीं है और उन्हें कश्मीर के युवाओं का रोल-मॉडल कहना अपमानजनक होगा. हालांकि बाद में जायरा ने वह पोस्ट डिलीट कर दिया.

जायरा ने लिखा है, 'यह एक खुला माफीनामा है. मुझे पता है कि हाल ही में मेरे व्यवहार की वजह से कई लोग नाखुश और आहत हुए हैं. मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं जिन्हें मैंने अनजाने में तकलीफ पहुंचाई है और मैं चाहती हूं कि वे जानें कि मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करती हूं. पिछले छह महीनों में जो भी हुआ उसके लिए परिस्थियां जिम्मेदार रहीं और यह सभी को समझना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि सभी मुझे वैसे ही ट्रीट करेंगे जैसे 16 साल के किशोरों से किया जाता है. मैंने जो किया उसके लिए मैं माफी मांगती हूं, पर वह सब मैंने जानबूझकर नहीं किया, मुझे उम्मीद है कि लोग इसके लिए मुझे माफ करेंगे.'
 
zaira wasim facebook post

जायरा ने आगे लिखा कि वह जो भी कर रही हैं उसके लिए उन्हें खुद पर गर्व नहीं है. उन्होंने लिखा, 'मुझे कश्मीर के युवाओं की रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, मैं यह साफ करना चाहती हूं कि मैं नहीं चाहती कि कोई भी मेरे नक्शेकदम पर चले. मैं जो कर रही हूं उस पर मुझे गर्व नहीं है, और युवाओं को जानना चाहिए कि इतिहास में कई महान रोल मॉडल रहे हैं. मुझे कश्मीर की रोल मॉडल कहना युवाओं के लिए अपमानजनक होगा, उनका अपमान हम सभी का अपमान है.'

दसवीं बोर्ड में 92 प्रतिशत अंक लाने पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जायरा से मुलाकात की थी और कहा था कि 'प्रतिभा के मामले में कश्मीर के युवा किसी से कम नहीं हैं.' इस मुलाकात के बाद जायरा को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया था. कहा जा रहा है कि इस वजह से जायरा ने यह पोस्ट किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंगल, जायरा वसीम, जम्मू कश्मीर, Dangal, Zaira Wasim, Jammu Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com