विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

जानिये 'क्या कूल हैं हम-3' में ऐसा क्या है, जो सेंसर बोर्ड ने दिखा दी इतनी सख्ती

जानिये 'क्या कूल हैं हम-3' में ऐसा क्या है, जो सेंसर बोर्ड ने दिखा दी इतनी सख्ती
क्या कूल हैं हम....
नई दिल्ली: फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' पर सेंसर बोर्ड ने सख्ती दिखाई है और इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि इस फिल्म में बहुत ज्यादा गाली-गलौज और अभद्र शब्दों का उपयोग किया गया था।

फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य और गाली-गलौच
बताया जा रहा है कि जब सेंसर बोर्ड ने 'क्या कूल हैं हम-3 देखी तो उसमें बहुत आपत्तिजनक दृश्य, गाली-गलौज, डबल मीनिंग शब्द देखने को मिले, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया।

'ग्रैंड मस्ती' के निर्माता-निर्देशक से भी मिलेेंगे
बताया यह भी जा रहा है कि 'क्या कूल हैं हम-3' पर प्रतिबंध लगने के बाद अब आई एंड बी मिनिस्ट्री पिछले साल रिलीज हुई फ़िल्म ' ग्रैंड मस्ती' के निर्माता और निर्देशक से मिलने की योजना बना रही है। आई एंड बी मिनिस्ट्री यह जानना चाहती है कि सेंसर बोर्ड की पिछली टीम ने 'ग्रैंड मस्ती' को कैसे पास कर दिया था जबकि उस फिल्म का भी कुछ ऐसा ही हाल था।

फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन किया है उमेश घड़गे ने। फिल्म में तुषार कपूर और आफ़ताब शिवदसानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्या कूल हैं हम-3, सेंसर बोर्ड, आपत्तिजनक दृश्य, फिल्म में गाली-गलौच, Censor Board, Kya Kool Hain Hum-3
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com