विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2013

'ए डेम टू किल फॉर' में दिखेंगी 'बॉन्ड गर्ल' ईवा ग्रीन...

'ए डेम टू किल फॉर' में दिखेंगी 'बॉन्ड गर्ल' ईवा ग्रीन...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म के निर्देशक-द्वय रॉबर्ट रॉडरीगुएज़ और फ्रैंक मिलर ने कहा, "ईवा का किरदार फिल्म में सबसे घातक और आकर्षक है, और हमें फिल्म की नायिका के रूप में ईवा ग्रीन में वही बात नजर आई।"
लॉस एंजिलिस: जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की प्रसिद्ध फिल्म 'कसीनो रॉयाल' में निभाई भूमिका से चर्चा में आई हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा ग्रीन अब नई फिल्म 'सिन सिटी : ए डेम टू किल फॉर' में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार ईवा ग्रीन इस फिल्म में एवा लॉर्ड की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म वर्ष 2005 में आई फिल्म 'सिन सिटी' की अगली कड़ी होगी।

फिल्म के निर्देशक रॉबर्ट रॉडरीगुएज़ और फ्रैंक मिलर ने एक बयान में कहा, "एवा लॉर्ड 'सिन सिटी' का सबसे घातक और आकर्षक किरदार है। हमें शुरू से पता था कि फिल्म की नायिका का घातक और बहुमुखी होना जरूरी है, और ईवा ग्रीन में हमें वह बात नजर आई।"

फ्रैंक मिलर द्वारा ही लिखी गई कॉमिक्स 'ए डेम टू किल फॉर' पर आधारित इस फिल्म में ईवा ग्रीन के अलावा ब्रूस विलिस, जेसिका अल्बा, मिकी राउरके और रोज़रियो डॉसन भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईवा ग्रीन, सिन सिटी, ए डेम टू किल फॉर, बॉन्ड गर्ल, Eva Green, A Dame To Kill For, Sin City, Bond Girl, Casino Royale
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com