बॉलीवुड पर फिर से मंडरा रहे अंडरवर्ल्ड के साए पर दो फिल्मी हस्तियां कैमरे के सामने आईं। शुक्रवार दोपहर एक इवेंट पर 'किंग खान' शाहरुख ने माना कि अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने के बाद वह अपने घर से निकलने से परहेज करते रहे।
शाहरुख खान ने कहा, मैं तो घर से निकला ही नहीं, डर रहा था। हालांकि शाहरुख ने मुंबई पुलिस की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, मुंबई पुलिस ने बहुत किया। कितनी बार बिना बताए हमारे लिए काम करते हैं, बाद में पता चलता है।
हाल ही में शाहरुख की रिलीज हुई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से जुड़े कई सितारों को अंडरवर्ल्ड से फोन पर धमकियां मिलीं, जिनमें शाहरुख के अलावा सोनू सूद, बोमन ईरानी भी शामिल थे।
फिल्म की निर्देशक फरहा खान ने भी माना कि अंडरवर्ल्ड फिर मायानगरी में अपने पांव पसार रहा है। फरहा ने कहा, I am afriad (मैं डरी हुई हूं)... ऐसा फिर से हो रहा है, यह काफी गलत है... हमारे बच्चे हैं, फैमिली है। फरहा ने कहा, मेरे ख्याल से यह पहली बार है, जब किसी औरत (महिला फिल्मकार) को भी निशाना बनाया जा रहा है।
हालांकि पिछले दिनों फिल्मकार महेश भट्ट को मारने की कोशिश और निर्माता करीम मोरानी के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने माना कि मुंबई से अंडरवर्ल्ड कभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) सदानंद दाते कहते हैं, पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है, हमने उन लोगों को भी सुरक्षा दी है, जिन्हें धमकियां नहीं मिली हैं, लेकिन हमें लगता है कि वे भी अंडरवर्ल्ड के निशाने पर हो सकते हैं।
पुलिस जांच की सुई विदेश से अपने धंधे को ऑपरेट कर रहे डॉन रवि पुजारी की ओर है। पर खास बात यह है कि इस बार फिल्मी हस्तियों पर टारगेट की वजह पैसा नहीं, बल्कि दहशत फैलाकर पब्लिसिटी पाने की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं