
गुरमीत राम रहीम
नई दिल्ली:
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. इस फैसले के आते ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यह खबर आग की तरह फैल गई. राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक सब लोगों ने इस फैसले को लेकर अपनी राय दी. फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने न्यायपालिका के इस फैसले का स्वागत किया है तो एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने भी ट्विटर पर कमेंट किया है. आइए जानते हैं बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने ट्वीट में क्या कहाः
यह भी पढ़ेंः डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी करार, कोर्ट से ही हिरासत में लिए गए, सजा का ऐलान 28 को
फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने न्यायपालिका का आभार जताया है, उन्होंने ट्वीट किया हैः
वीर दास ने ट्वीट किया है कि डेरा सच्चा सजा!
पेज-3 जैसी फिल्म में नजर आ चुकीं संध्या मृदुल ने ट्वीट किया हैः येस, कानून व्यवस्था की फिर जय हो. उन्होंने इस हफ्ते हमारे भरोसे को कायम रखा है #TripleTalaaq #RamRahim #Privacy
एक्टर कमाल आर. खान ने ट्वीट किया हैः मैं हाई कोर्ट जज को सैल्यूट करता हूं जो #RamRahimSingh मामले में बीजेपी के प्रेशर में नहीं आया. न्यायपालिका ने एक बार फिर सिद्ध किया कि कानून से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ेंः डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी करार, कोर्ट से ही हिरासत में लिए गए, सजा का ऐलान 28 को
फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने न्यायपालिका का आभार जताया है, उन्होंने ट्वीट किया हैः
Thanks to our judiciary democracy lives on. #Pride.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 25, 2017
वीर दास ने ट्वीट किया है कि डेरा सच्चा सजा!
— Vir Das (@thevirdas) August 25, 2017
Dera Sacha Sentence!
पेज-3 जैसी फिल्म में नजर आ चुकीं संध्या मृदुल ने ट्वीट किया हैः येस, कानून व्यवस्था की फिर जय हो. उन्होंने इस हफ्ते हमारे भरोसे को कायम रखा है #TripleTalaaq #RamRahim #Privacy
Yes legal system ki phir jai ho. They've seriously reinstated some faith this week. #TripleTalaaq#RamRahim#Privacy
— Sandhya Mridul (@sandymridul) August 25, 2017
एक्टर कमाल आर. खान ने ट्वीट किया हैः मैं हाई कोर्ट जज को सैल्यूट करता हूं जो #RamRahimSingh मामले में बीजेपी के प्रेशर में नहीं आया. न्यायपालिका ने एक बार फिर सिद्ध किया कि कानून से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता.
I salute high court judge who didn't give up under the pressure of BJP n #RamRahimSingh! Judiciary has proved that nobody can play with law!
— KRK (@kamaalrkhan) August 25, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं