विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

फादर्स डे स्पेशल : सेलिब्रिटीज़ भी अछूते नहीं है इस खूबसूरत दिन से जुड़ी भावनाओं से...

फादर्स डे स्पेशल : सेलिब्रिटीज़ भी अछूते नहीं है इस खूबसूरत दिन से जुड़ी भावनाओं से...
फिल्म स्टार्स हों या क्रिकेट प्लेयर्स या फिर किसी और प्रोफेशन के सेलिब्रिटीज़, सोशल मीडिया ने हर किसी को वो मंच दिया है जहां गाहे–बगाहे ये लोग अपनी भावनाओं का इज़हार कर ही देते हैं और जब मौका फादर्स-डे का हो तो भला बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटीज़ कैसे पीछे रह सकते हैं।

इसकी शुरुआत की एशा देओल ने अपनी बहन अहाना देओल के नवजात बेटे डैरियन और अपने पिता धर्मेंद्र की तस्वीर ट्वीट कर के की। जहां उन्होंने लिखा है कि, 'डैरियन अपने ढाई किलो के हाथ के साथ अपने नाना जी को गले लगा रहा है।' हैप्पी फादर्स डे...

 
सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने हमेशा ही अपने परिवार और दोस्तों के लिए अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया है। आज भी करीब कुछ समय पहले शाहरुख़ ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अपने पिता और तीनों बच्चों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि, 'दुनिया में पिता का अस्तित्‍व ही इस वजह से है कि जब आप सबसे बुरे वक्त़ में हो और आपके हाथ-पैर ठंडे हो रहे हों तो वे ये कहें कि सब ठीक है।'

 
अभिषेक बच्चन ने अपने फेसबुक पेज पर अपने दादाजी हरिवंश राय बच्चन, पिता अमिताभ बच्चन के साथ खुद के बचपन की एक तस्वीर पोस्ट कर उसे कैप्शन दिया- फादर्स, मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक।  

 
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपने पिता के साथ अपनी इस तस्वीर को पोस्ट कर सभी को 'हैप्पी फादर्स डे' विश किया।

 
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री ने अपने परिवार की एक ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर पोस्ट कर के लिखा है कि 'मैं इस वक्त़ भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री और अपने पिता को याद कर रहा हूं। आपकी यादें हमेशा हमारे दिलों में तरोताज़ा रहेंगी।’

 
अभिनेता सलमान खान ने अपने पिता सलीम ख़ान और भाई सोहैल ख़ान के साथ जिम से पहले मसल ऐब्स दिखाती तीनों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, माई डैड स्ट्रॉन्गेस्ट, सलीम ख़ान (डुल्लु) उर्फ़ प्रिंस सलीम, द ओरिजिनल बजरंगी भाईजान, हैप्पी फादर्स डे डैडी।

 
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपने एक प्रशंसक द्वारा बनाई गई ब्लैक एंड व्हाईट पेंटिंग की तस्वीर ट्वीट कर कहा, 'हैप्पी फादर्स डे टू माई फर्स्ट एंड फोरएवर हीरो शत्रुघ्न सिन्हा, लव यू पॉप्स'।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fathers Day, Bollywood Celebrities, Salman Khan, Shahrukh Khan, Sonakshi Sinha, Abhishek Bachchan, Saina Nehwal, फादर्स डे, बॉलीवुड फादर्स डे, सलमान खान, शाहरुख खान, सोनाक्षी सिन्हा, अभिषेक बच्‍चन, साइना नेहवाल