
ऋषि कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
65 साल के हो गए हैं ऋषि कपूर
'बॉबी' से किया था करियर शुरू
'मेरा नाम जोकर' में अपनी टीचर से करते थे प्रेम

यह भी पढ़ेंः ‘संस्कारी’ पहलाज निहलानी का यू-टर्न, जोड़ा ‘जूली-2’ से नाता
चिंटू के नाम से मशहूर ऋषि कपूर बचपन से ही काफी शैतान रहे हैं. एक ऐसा भी मौका आया जब उनकी हरकतों की वजह से उनके पिता राज कपूर ने उनके झापड़ रसीद कर दिया. इस बात का जिक्र ऋषि कपूर ने अपनी किताह ‘खुल्लम खुल्ला’ में किया है. वे स्कूल के अपने लास्ट ईयर में थे और उन्होंने स्मोकिंग करनी शुरू कर दी. वे स्कूल के पास ही पड़ने वाली कोका कोला की दुकान से सिगरेट लेकर पीते थे. एक दिन वे राज कपूर के मेकअप मैन के साथ उनका इंतजार कर रहे थे कि मेकअप मैन ने सिगरेट सुलगाई. उन्हें तलब लगी और उन्होंने उसमें कुछ कश ले लिए. इतने में ही राज कपूर आ गए और उन्होंने देख लिया. राज कपूर ने ऋषि कपूर के करारा झापड़ा रसीद किया.
Video: यादों के झरोखे से : 60 के हुए ऋषि कपूर
ऋषि कपूर लिखते हैं, “उस झापड़ ने मेरे अंदर पिता को लेकर डर तो पैदा कर दिया लेकिन यह झापड़ भी मुझे स्मोकर बनने से रोक नहीं पाया.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं