विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2017

Birthday Special: उम्र से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस से तलाक लेने के बाद 10 साल छोटी करीना के हुए थे सैफ

सैफ अली खान उन चुनिंदा स्टार्स में शामिल हैं जिन्होंने बॉलीवुड डेब्यू से पहले शादी कर ली थी. 1991 में उन्होंने एक्ट्रेस अमृता सिंह का हाथ थामा. शादी के 2 साल बाद 1993 में उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से बॉलीवुड में कदम रखा.

Birthday Special: उम्र से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस से तलाक लेने के बाद 10 साल छोटी करीना के हुए थे सैफ
2004 में अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी की.
मुंबई: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान 47 साल के हो गए हैं. सैफ का जन्म पटौदी के नवाब और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के घर 16 अगस्त, 1970 को दिल्ली में हुआ था. सैफ अपनी प्रोफेशन लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं. वे उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर से पहले शादी रचाई थी.

ये भी पढ़ें: सैफ की बर्थडे पार्टी में उनके दोनों बच्चों के साथ करीना ने दिए स्टाइलिश पोज
 
saif ali khan amrita singhसैफ अली खान और अमृता सिंह.

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार का हालचाल जानने पहुंचे उनके 'बेटे', देखें Photos

12 साल बड़ी अमृता का थामा हाथ
सैफ ने बॉलीवुड में अपनी अभिनय की पारी शुरू करने से पहले ही 1991 में खुद से उम्र में 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी. जोड़ी के दो बच्चे हैं सारा और इब्राहिम. सारा जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से बी-टाउन में डेब्यू करने जा रही हैं, जबकि इब्राहिम बी-टाउन के चर्चित स्टार बेटों में से एक हैं. 13 साल की शादी के बाद 2004 में सैफ और अमृता ने अलग होने का फैसला किया. दोनों बच्चे मां अमृता के साथ रहते हैं, लेकिन ये सैफ के काफी करीब हैं.
 
kareena kapoor saif ali khan
2012 में हुई सैफ-करीना की शादी.

10 साल छोटी एक्ट्रेस के हुए सैफ
अमृता से अलग होने के बाद सैफ की नजदिकी करीना कपूर के साथ बढ़ीं. जोड़ी का प्यार फिल्म 'टशन' के सेट पर परवान चढ़ा. कई सालों तक डेटिंग के बाद सैफ ने 2012 में खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की. दोनों के बेटे तैमूर अली खान का जन्म पिछले साल दिंसबर में हुआ है.

ये भी पढ़ें: Viral Video में कातिलाना अदाएं दिखा रहीं जैकलीन फर्नांडीज, न करें मिस
 
saif ali khan ndtv
बेटे तैमूर के साथ सैफ अली खान.

1993 में किया डेब्यू
सैफ ने साल 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. 1993 में अपने करियर की शुरुआत करने के बावजूद भी 2004 में आई 'हम तुम' में उन्होंने पहली बार किसी फिल्म में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाई. 'हम तुम' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.

ये भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 48 कट, अब सिर्फ 8 कट्स के साथ रिलीज होगी 'बाबुमोशाय बंदूकबाज'

पद्मश्री से हुए सम्मानित
कल हो न हो', 'परिणीता', 'ओमकारा', 'दिल चाहता है', 'सलाम नमस्ते', 'लव आज कल', 'आरक्षण', 'कॉकटेल' सैफ के करियर की मशहूर और हिट फिल्मों है. सैफ को 2010 में पद्म श्री से भी नवाजा गया. आखिरी बार फिल्म 'रंगून' में नजर आए सैफ जल्द ही फिल्म 'शेफ' और 'कालाकांडी' में दिखाई देंगे. 

VIDEO: सैफ अली खान आखिरी बार फिल्म 'रंगून' में नजर आए.  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट: भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com