
2004 में अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी की.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
47 साल के हुए सैफ अली खान, दिल्ली में जन्में
1991 में अमृता सिंह से हुई शादी, 2004 में लिया तलाक
कई सालों तक डेटिंग के बाद 10 साथ छोटी करीना के हुए सैफ
ये भी पढ़ें: सैफ की बर्थडे पार्टी में उनके दोनों बच्चों के साथ करीना ने दिए स्टाइलिश पोज

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार का हालचाल जानने पहुंचे उनके 'बेटे', देखें Photos
12 साल बड़ी अमृता का थामा हाथ
सैफ ने बॉलीवुड में अपनी अभिनय की पारी शुरू करने से पहले ही 1991 में खुद से उम्र में 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी. जोड़ी के दो बच्चे हैं सारा और इब्राहिम. सारा जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से बी-टाउन में डेब्यू करने जा रही हैं, जबकि इब्राहिम बी-टाउन के चर्चित स्टार बेटों में से एक हैं. 13 साल की शादी के बाद 2004 में सैफ और अमृता ने अलग होने का फैसला किया. दोनों बच्चे मां अमृता के साथ रहते हैं, लेकिन ये सैफ के काफी करीब हैं.

10 साल छोटी एक्ट्रेस के हुए सैफ
अमृता से अलग होने के बाद सैफ की नजदिकी करीना कपूर के साथ बढ़ीं. जोड़ी का प्यार फिल्म 'टशन' के सेट पर परवान चढ़ा. कई सालों तक डेटिंग के बाद सैफ ने 2012 में खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की. दोनों के बेटे तैमूर अली खान का जन्म पिछले साल दिंसबर में हुआ है.
ये भी पढ़ें: Viral Video में कातिलाना अदाएं दिखा रहीं जैकलीन फर्नांडीज, न करें मिस

1993 में किया डेब्यू
सैफ ने साल 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. 1993 में अपने करियर की शुरुआत करने के बावजूद भी 2004 में आई 'हम तुम' में उन्होंने पहली बार किसी फिल्म में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाई. 'हम तुम' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.
ये भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 48 कट, अब सिर्फ 8 कट्स के साथ रिलीज होगी 'बाबुमोशाय बंदूकबाज'
पद्मश्री से हुए सम्मानित
कल हो न हो', 'परिणीता', 'ओमकारा', 'दिल चाहता है', 'सलाम नमस्ते', 'लव आज कल', 'आरक्षण', 'कॉकटेल' सैफ के करियर की मशहूर और हिट फिल्मों है. सैफ को 2010 में पद्म श्री से भी नवाजा गया. आखिरी बार फिल्म 'रंगून' में नजर आए सैफ जल्द ही फिल्म 'शेफ' और 'कालाकांडी' में दिखाई देंगे.
VIDEO: सैफ अली खान आखिरी बार फिल्म 'रंगून' में नजर आए. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं