बरुण सोबती
नई दिल्ली:
टेलीविजन स्टार्स की फैन फॉलोइंग इन दिनों जबरदस्त है और वे किसी भी मायने में फिल्मी सितारों से कम नहीं हैं. ऐसे ही एक सितारे बरुण सोबती भी हैं. उन्होंने अपने सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं? (2011)’ से अपनी ऐसी इमेज बनाई कि उनके फैन्स की संख्या रातोरात उनकी कल्पना से परे पहुंच गई. लड़कियां उन पर फिदा होने लगीं, और वे छोटे परदे के बड़े स्टार के तौर पर उभरे. आज उनका जन्मदिन है और वे 33 साल के हो गए हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातेः
वे टेलीविजन में किस्मत आजमाने से पहले दिल्ली में एक बीपीओ में जॉब करते थे. उन्होंने वहां लंबे समय तक नौकरी की थी, लेकिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने टीवी में ट्राई किया.
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने नहीं की थी बिग बी के साथ शूटिंग कैंसिल, ये रहा सबूत
उन्होंने 2009 स्टार प्लस के शो ‘श्रद्धा’ के साथ टीवी पर करियर शुरू किया.
बरुण ‘मैं और मिस्टर राइट’ से 2014 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर उस तरह परवान नहीं चढ़ सका, जैसा टीवी पर रहा.
वे टीवी के ऐसे सितारों में शामिल हैं जिनके सीरीज से ब्रेक लेने पर मजबूरन उसे कैंसल करना पड़ा था. ऐसा तब हुआ जब ‘इस प्यार को क्या नाम दूं? (2011)’ सीरीज से उन्होंने ब्रेक लिया था.
‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ का नया सीजन इस साल शुरू हुआ है लेकिन शो को उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, जैसा इसके पहले सीजन को मिला था.
बरुण की पत्नी पशमीन मनचंदा उनकी स्कूल के जमाने का क्रश हैं, दोनों ने दिसंबर, 2010 में एक गुरुद्वारे में शादी की थी.
उनकी फुटबॉल के थीम पर आधारित फिल्म ‘तू है मेरा संडे’ कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और फिल्म इस साल अक्तूबर में रिलीज होगी.
वे टेलीविजन में किस्मत आजमाने से पहले दिल्ली में एक बीपीओ में जॉब करते थे. उन्होंने वहां लंबे समय तक नौकरी की थी, लेकिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने टीवी में ट्राई किया.
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने नहीं की थी बिग बी के साथ शूटिंग कैंसिल, ये रहा सबूत
उन्होंने 2009 स्टार प्लस के शो ‘श्रद्धा’ के साथ टीवी पर करियर शुरू किया.
बरुण ‘मैं और मिस्टर राइट’ से 2014 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर उस तरह परवान नहीं चढ़ सका, जैसा टीवी पर रहा.
वे टीवी के ऐसे सितारों में शामिल हैं जिनके सीरीज से ब्रेक लेने पर मजबूरन उसे कैंसल करना पड़ा था. ऐसा तब हुआ जब ‘इस प्यार को क्या नाम दूं? (2011)’ सीरीज से उन्होंने ब्रेक लिया था.
‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ का नया सीजन इस साल शुरू हुआ है लेकिन शो को उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, जैसा इसके पहले सीजन को मिला था.
बरुण की पत्नी पशमीन मनचंदा उनकी स्कूल के जमाने का क्रश हैं, दोनों ने दिसंबर, 2010 में एक गुरुद्वारे में शादी की थी.
उनकी फुटबॉल के थीम पर आधारित फिल्म ‘तू है मेरा संडे’ कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और फिल्म इस साल अक्तूबर में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं