विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

Birthday Special: मेगा स्टार चिरंजीवी के बारे में 10 खास बातें

आज तेलुगु के मेगा स्टार चिरंजीवी का जन्मदिन है और कुछ समय पहले उनकी 150वीं फिल्म भी रिलीज हुई थी

Birthday Special: मेगा स्टार चिरंजीवी के बारे में 10 खास बातें
मेगा स्टार चिरंजीवी
नई दिल्ली: बात कुछ समय पहले की है. चिरंजीवी की 150वीं फिल्म को बहुत ही जोर-शोर के साथ रिलीज किया गया था. उनके बेटे राम चरण ने फिल्म फिल्म को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आज चिरंजीवी का जन्म दिन है और वे 62 साल के हो गए हैं. तेलुगु फिल्मों में उनका जलवा आज भी बकरार है. उनका जन्म आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में हुआ और उनके पिता कांस्टेबल थे. चिरंजीवी की पहली फिल्म ‘पुनाधिरल्लू (1979)’ थी लेकिन पहले रिलीज हुई ‘प्रणाम खरीदू मना वूरी पंडावुलू (1978)’. वे एक्टर से लेकर नेता तक का लंबा सफर तय कर चुके हैं. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं 10 खास बातें:

उनका असली नाम कोनिडेला शिवा शंकर वरा प्रसाद है. चिरंजीवी उनका स्टेज नेम है.

चिरंजीवी की 'घराना मोगुदु (1992)' तेलुगु की पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रु. के आंकड़े को छुआ था.  

'घराना मोगुदु (1992)' ने उन्हें भारत का सबसे महंगा एक्टर बना दिया था और चिरंजीवी को उस समय अमिताभ से बड़ा एक्टर बताया गया था.

Video: घोड़े पर चिरंजीवी



चिरंजीवी पहले साउथ इंडियन स्टार थे जिन्हें ऑस्कर अवार्ड्स के लिए आमंत्रित किया गया. वे 1987 में इसमें शामिल हुए. 

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण उनके छोटे भाई हैं और अलु अर्जुन के अंकल हैं तो राम चरण उनके बेटे हैं. इस तरह पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का कनेक्शन उन्हीं से होकर गुजरता है.

लाल बहादुर शास्त्री उनके पसंदीदा नेता हैं तो वे महात्मा गांधी और मदर टेरेसा का सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं. 

यह भी पढ़ें: 'विदेशी भूत' के आगे कमाई नहीं कर पा रही 'बरेली की बर्फी'

उन्होंने 11 फिल्मों में डबल रोल किया है जबकि एक फिल्म में वे ट्रिपल रोल कर चुके हैं.

उन्होंने विजया शांति के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं. उनके साथ वे 19 फिल्मों में नजर आए हैं.

उनके पसंदीदा हीरो हॉलीवुड स्टार शॉन कॉनेरी हैं.

उन्होंने तीन हिंदी फिल्में की हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘प्रतिबंध (1990)’ थी, इसके अलावा ‘आज का गुंडाराज’ और ‘द जेंटलमैन’ में भी वे नजर आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अनन्या पांडे ने किया सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग वीडियो कॉपी! वायरल वीडियो देख लोग बोले- सबसे खराब रीक्रिएट...
Birthday Special: मेगा स्टार चिरंजीवी के बारे में 10 खास बातें
जब अमिताभ बच्चन की वजह हर दिन मुश्किलों को सामना करते थे ऋषि कपूर, बिग बी पर लगाया था ये आरोप
Next Article
जब अमिताभ बच्चन की वजह हर दिन मुश्किलों को सामना करते थे ऋषि कपूर, बिग बी पर लगाया था ये आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com