
मेगा स्टार चिरंजीवी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1978 में तेलुगु सिनेमा में की थी एंट्री
तीन हिंदी फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
हाल ही में रिलीज हुई 150वीं फिल्म कैदी नं.150
उनका असली नाम कोनिडेला शिवा शंकर वरा प्रसाद है. चिरंजीवी उनका स्टेज नेम है.
चिरंजीवी की 'घराना मोगुदु (1992)' तेलुगु की पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रु. के आंकड़े को छुआ था.
'घराना मोगुदु (1992)' ने उन्हें भारत का सबसे महंगा एक्टर बना दिया था और चिरंजीवी को उस समय अमिताभ से बड़ा एक्टर बताया गया था.
Video: घोड़े पर चिरंजीवी
चिरंजीवी पहले साउथ इंडियन स्टार थे जिन्हें ऑस्कर अवार्ड्स के लिए आमंत्रित किया गया. वे 1987 में इसमें शामिल हुए.
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण उनके छोटे भाई हैं और अलु अर्जुन के अंकल हैं तो राम चरण उनके बेटे हैं. इस तरह पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का कनेक्शन उन्हीं से होकर गुजरता है.
लाल बहादुर शास्त्री उनके पसंदीदा नेता हैं तो वे महात्मा गांधी और मदर टेरेसा का सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'विदेशी भूत' के आगे कमाई नहीं कर पा रही 'बरेली की बर्फी'
उन्होंने 11 फिल्मों में डबल रोल किया है जबकि एक फिल्म में वे ट्रिपल रोल कर चुके हैं.
उन्होंने विजया शांति के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं. उनके साथ वे 19 फिल्मों में नजर आए हैं.
उनके पसंदीदा हीरो हॉलीवुड स्टार शॉन कॉनेरी हैं.
उन्होंने तीन हिंदी फिल्में की हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘प्रतिबंध (1990)’ थी, इसके अलावा ‘आज का गुंडाराज’ और ‘द जेंटलमैन’ में भी वे नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं