बिग बॉस सीजन 9 में साथ दिखी कीथ और रोशेल की जोड़ी.
नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के सीजन 9 में साथ दिखी एक और जोड़ी अब शादी की राह पर आगे बढ़ गई है. इस सीजन के कंटेस्टेंट रहे रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने सगाई कर ली है. इस सीजन में साथ दिखे सुयश राय और किश्वर मर्चेंट ने भी हाल ही में शादी की है, तो वहीं इसी सीजन का हिस्सा रहे अमन वर्मा ने भी पिछले साल ही दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेड वंदना लालवानी से शादी की है. रोशेल और कीथ ने अपने फैन्स को यह खबर बताने के लिए वैलेंटाइन्स डे जैसा दिन चुना. कीथ और रोशल पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. अपनी सगाई की खबर फैन्स को देने से पहले वैलेंटाइन्स डे पर रोशेल ने ट्विटर पर शेयर किया कि उन्हें कीथ की कौनसी आदतें पसंद हैं.
रोशल ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ' मैंने हां कहा.' इससे पहले रोशल और कीथ ने अपनी यह खबर मिस मालिनी को बताई. रोशेल को एक दोस्त ने बताया दिया था कि कीथ उन्हें प्रपोज करने वाले हैं. रोशेल ने मिस मालिनी को बताया, 'कीथ को नहीं पता था कि मैं जानती हूं, तो मुझे लगा कि वह मेरे इस दिन के लिए कुछ प्लान कर रहा है. जब मुझे कीथ ने मुझे अपने घर बुलाने के लिए मैसेज किया तो मैं काफी तैयार होकर गई, क्योंकि मुझे लगा वह मुझे प्रपोज करेगा, डिनर बनाएगा और सब कुछ बहुत रोमांटिक होगा. मैं बहुत उत्साहित थी. मैं उसके घर पहुंची तो वह अपने शॉर्ट्स में बैठा था और 'बिग बॉस' देख रहा था, सलाद खा रहा था. मैं समझ गई, कुछ भी रोमांटिक नहीं होने वाला.
कीथ ने मिस मालिनी को बताया, 'मैंने सोचा कि इस सब को रोमांटिक अंदाज में या फिल्मी अंदाज में करने के बजाए एकदम रीयल रखते हैं. तो मैंने उसे ऐसे ही प्रपोज करने के बारे में सोचा. सब रोमांटिक चीजें भूल जाओं और इसे एकदम रीयल अंदाज में करते हैं, जैसे हमारा रिश्ता रहा है. औत तब मैंने उसे प्रपोज किया.'
रोशेल साल 2012 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं और 'झलक दिखला जा', 'फीयर फेक्टर' और 'बिग बॉस' जैसे रिएलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी हैं. इन दिनों वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो, 'द कपिल शार्म शो' में भी डॉक्टर मशहूर गुलाटी की नर्स 'लॉटरी' बनी नजर आ रही हैं.
रोशल ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ' मैंने हां कहा.' इससे पहले रोशल और कीथ ने अपनी यह खबर मिस मालिनी को बताई. रोशेल को एक दोस्त ने बताया दिया था कि कीथ उन्हें प्रपोज करने वाले हैं. रोशेल ने मिस मालिनी को बताया, 'कीथ को नहीं पता था कि मैं जानती हूं, तो मुझे लगा कि वह मेरे इस दिन के लिए कुछ प्लान कर रहा है. जब मुझे कीथ ने मुझे अपने घर बुलाने के लिए मैसेज किया तो मैं काफी तैयार होकर गई, क्योंकि मुझे लगा वह मुझे प्रपोज करेगा, डिनर बनाएगा और सब कुछ बहुत रोमांटिक होगा. मैं बहुत उत्साहित थी. मैं उसके घर पहुंची तो वह अपने शॉर्ट्स में बैठा था और 'बिग बॉस' देख रहा था, सलाद खा रहा था. मैं समझ गई, कुछ भी रोमांटिक नहीं होने वाला.
कीथ ने मिस मालिनी को बताया, 'मैंने सोचा कि इस सब को रोमांटिक अंदाज में या फिल्मी अंदाज में करने के बजाए एकदम रीयल रखते हैं. तो मैंने उसे ऐसे ही प्रपोज करने के बारे में सोचा. सब रोमांटिक चीजें भूल जाओं और इसे एकदम रीयल अंदाज में करते हैं, जैसे हमारा रिश्ता रहा है. औत तब मैंने उसे प्रपोज किया.'
रोशेल साल 2012 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं और 'झलक दिखला जा', 'फीयर फेक्टर' और 'बिग बॉस' जैसे रिएलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी हैं. इन दिनों वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो, 'द कपिल शार्म शो' में भी डॉक्टर मशहूर गुलाटी की नर्स 'लॉटरी' बनी नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rochelle Rao, Keith Sequeira, Keith Sequeira Rochelle Engaged, Bigg Boss 9 Contestants, रोशेल राव, कीथ सिकेरा, कीथ और रोशेल की सगाई