मुम्बई:
'बिग बॉस' के छठे संस्करण का रविवार से कलर्स चैनल पर प्रसारण आरंभ हो गया। इस बार 'बिग बॉस' के घर में क्रिकेट खिलाड़ी एवं सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, विवादित कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, छोटे पर्दे की कलाकार उर्वशी ढोलकिया और सपना भवनानी हैं।
सपना क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हेयर स्टाइलिस्ट हैं।
इस बार 'बिग बॉस' के लोनावला घर में 15 प्रतिभागी हैं। इसमें से एक प्रतिभागी का नाम उजागर नहीं किया गया है। शो के प्रस्तोता सलमान खान हैं।
अंतिम प्रतिभागियों के नाम हैं :
1: नवजोत सिंह सिद्धू
2: साना खान (दक्षिण भारत की फिल्मों की स्टार)
3: व्रिजेश हीरजी
4: सम्पत पाल (गुलाबी गैंग प्रमुख)
5: उर्वशी ढोलकिया
6: अष्का गोराडिया
7: दिनेश यादव (भोजपुरी कलाकार)
8: सपना भवनानी
9: डेलनाज पॉल
10: असीम त्रिवेदी
11: सायानतनी घोष
12: राजीव पॉल
13: निकेतन मधोक
14: करिश्मा कोटक
15: आम आदमी
सपना क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हेयर स्टाइलिस्ट हैं।
इस बार 'बिग बॉस' के लोनावला घर में 15 प्रतिभागी हैं। इसमें से एक प्रतिभागी का नाम उजागर नहीं किया गया है। शो के प्रस्तोता सलमान खान हैं।
अंतिम प्रतिभागियों के नाम हैं :
1: नवजोत सिंह सिद्धू
2: साना खान (दक्षिण भारत की फिल्मों की स्टार)
3: व्रिजेश हीरजी
4: सम्पत पाल (गुलाबी गैंग प्रमुख)
5: उर्वशी ढोलकिया
6: अष्का गोराडिया
7: दिनेश यादव (भोजपुरी कलाकार)
8: सपना भवनानी
9: डेलनाज पॉल
10: असीम त्रिवेदी
11: सायानतनी घोष
12: राजीव पॉल
13: निकेतन मधोक
14: करिश्मा कोटक
15: आम आदमी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं