विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

बिग बॉस 10 : स्वामी ओम ने नितिभा कौल के कपड़ों पर किया आपत्तिजनक कमेंट

बिग बॉस 10 : स्वामी ओम ने नितिभा कौल के कपड़ों पर किया आपत्तिजनक कमेंट
बिग बॉस के घर में स्वामी ओम और गौरव चोपड़ा.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के लेटेस्ट एपिसोड में स्वामी ओम ने महिला प्रतिभागियों के कपड़ों पर आपत्तिजनक कमेंट करके एक बार फिर विवादों को न्योता दे दिया है. स्वामी ओम ने नितिभा कौल की शॉर्ट ड्रेस पर कमेंट करते हुए कहा कि महिलाएं पूरे कपड़ों में ही अच्छी लगती हैं. लड़कियों के शॉर्ट कपड़े पहनने को उन्होंने कामुकता का प्रदर्शन करार देते हुए कहा कि यह उन्हें अपने पति के सामने करना चाहिए बाहर नहीं.

दोपहर दो बजे नितिभा कौल ने खुद को आइने में देखते हुए कहा, 'कोई हक नहीं है तुम्हे इतनी खूबसूरत लगने का'. उनके पीछे गौरव चोपड़ा और स्वामी ओम बैठे बात कर रहे थे. नितिभा जाने के बाद उनके कपड़ों पर कमेंट करते हुए स्वामी ओम ने गौरव से कहा, 'ये लड़कियां इतने छोटे कपड़े पहनती हैं इससे इन्हें क्या फायदा होता है.' इस पर जब गौरव ने कहा कि जिसे जैसा सुंदर लगता है वह वैसा पहनता है. इस पर स्वामी चुप नहीं हुए, उन्होंने कहा, 'तो इसका मतलब यह है कि इन लोगों के लिए सुंदरता का मापदंड स्किन ही है.'

जब गौरव ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि यही फैशन है तो स्वामी ने उसे भेड़चाल कहते हुए अपने गुरू का जिक्र करते हुए कहा, 'वह कहते थे कि कोई भी नारी कपड़ों में ढंकी हुई ज्यादा अच्छी लगती है जैसे हमारी देवियां.' इसके बाद उन्होंने कहा, 'कामुकता का प्रदर्शन करना हो तो पति के सामने करना चाहिए.'

इस पर गौरव ने कहा, 'हममें से किसी का कोई हक नहीं बनता कि हम ये सोचें कि उनको क्या करना चाहिए. ये उनका ही हक है कि वे अपने बारे में सोचें. आप ऐसा बोलते हैं तो सुनने में भी बुरा लगता है और लोग भी बुरा मानेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस, स्वामी ओम, स्वामी ओम 'बिग बॉस', नितिभा कौल, स्वामी ओम नितिभा, Bigg Boss, Bigg Boss 10 Updates, Swami Om, Swami Om Bigg Boss, Swami Om Nitibha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com