आज बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में दिखेंगे शाहरुख और सलमान साथ-साथ
नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के शो में इस बार आप वो होता देखेंगे तो इससे पहले कभी नहीं हुआ. जी हां, यूं तो 'डॉन' का इंतजार 12 मुल्कों की पुलिस कर रही है लेकिन बिग बॉस के घर आए 'डॉन' यानी शाहरुख खान, इंडियन इंस्पेक्टर 'चुलबुल पांडे' यानी सलमान खान के हत्थे चढ़ने वाले हैं. 'बिग बॉस' के घर में शाहरुख खान अपनी फिल्म 'रईस' का प्रमोशन करने आ रहे हैं और इसी प्रमोशन के दौरान सलमान खान शाहरुख खान से चुलबुल पांडे की तरह पूछताछ करेंगे. लंबे अरसे बाद सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ ऑन स्क्रीन नजर आने जा रहे हैं. आज वीकेंड का वार में फिल्म 'दबंग' में चुलबुल पांडे का किरदार कर चुके सलमान खान शाहरुख खान से पूझताछ करते नजर आएंगे.
हालांकि शाहरुख खान इससे पहले 'डॉन' जैसी फिल्म कर चुके हैं लेकिन इस बार चुलबुल पांडे उनसे 'रईस' में उनके गैरकानूनी धंधों के लिए पूछताछ करते नजर आएंगे. फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान गैरकानूनी शराब का धंधा करने वाले गैंग्सटर का रोल कर रहे हैं. सलमान ने शाहरुख पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शाकाल की गोभी चुराई है.
सलमान के इस आरोप पर शाहरुख भी चुप नहीं रहे. उन्होंने कहा कि वह अपने बचाव के लिए रामू काका को बुलाना चाहते हैं. दोनों ही सितारे शो के दौरान ऐसे ही काफी हंसी-मजाक करते हैं. सलमान खान जहां शो में रेड एंड ब्लैक ब्लैजर पहने नजर आए तो वहीं शाहरुख ने ब्लैक ब्लैजर पहना है.
इस एपिसोड में शाहरुख खान शो के अब तक सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे कंटेस्टेंट मनवीर गुज्जर को एक टास्क भी देंगे. इस सीक्रेट टास्क में मनवीर को बानी के सामने अंडों की ट्रे को उठा कर स्टोर रूम में रखना होगा. इसके बाद शाहरुख जब मनवीर को यह बताते हैं कि वह शाहरुख खान बोल रहे हैं तो मनवीर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं. हालांकि इस टास्क के सीक्रेट होने के चलते वह यह बात किसी को बता नहीं पाते हैं. जब मनवीर अंडों की ट्रे लेकर स्टोर रूम की तरफ बढ़ने लगते हैं तो बानी जिद पकड़ लेती है कि वह उन्हें अंडों की ट्रे स्टोर रूम में नहीं रखने देंगी. इस पर सारा नजारा देख रहे शाहरुख हंसते हुए कहते हैं कि बानी मनवीर का ऑमलेट बना कर खाएगी नाश्ते में.
मालूम हो कि शाहरुख खान की फिल्म रईस 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. राहुल ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटेरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आएंगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस वाले की भूमिका में होंगे जो रईस को पकड़ना चाहते हैं.
हालांकि शाहरुख खान इससे पहले 'डॉन' जैसी फिल्म कर चुके हैं लेकिन इस बार चुलबुल पांडे उनसे 'रईस' में उनके गैरकानूनी धंधों के लिए पूछताछ करते नजर आएंगे. फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान गैरकानूनी शराब का धंधा करने वाले गैंग्सटर का रोल कर रहे हैं. सलमान ने शाहरुख पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शाकाल की गोभी चुराई है.
सलमान के इस आरोप पर शाहरुख भी चुप नहीं रहे. उन्होंने कहा कि वह अपने बचाव के लिए रामू काका को बुलाना चाहते हैं. दोनों ही सितारे शो के दौरान ऐसे ही काफी हंसी-मजाक करते हैं. सलमान खान जहां शो में रेड एंड ब्लैक ब्लैजर पहने नजर आए तो वहीं शाहरुख ने ब्लैक ब्लैजर पहना है.
इस एपिसोड में शाहरुख खान शो के अब तक सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे कंटेस्टेंट मनवीर गुज्जर को एक टास्क भी देंगे. इस सीक्रेट टास्क में मनवीर को बानी के सामने अंडों की ट्रे को उठा कर स्टोर रूम में रखना होगा. इसके बाद शाहरुख जब मनवीर को यह बताते हैं कि वह शाहरुख खान बोल रहे हैं तो मनवीर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं. हालांकि इस टास्क के सीक्रेट होने के चलते वह यह बात किसी को बता नहीं पाते हैं. जब मनवीर अंडों की ट्रे लेकर स्टोर रूम की तरफ बढ़ने लगते हैं तो बानी जिद पकड़ लेती है कि वह उन्हें अंडों की ट्रे स्टोर रूम में नहीं रखने देंगी. इस पर सारा नजारा देख रहे शाहरुख हंसते हुए कहते हैं कि बानी मनवीर का ऑमलेट बना कर खाएगी नाश्ते में.
मालूम हो कि शाहरुख खान की फिल्म रईस 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. राहुल ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटेरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आएंगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस वाले की भूमिका में होंगे जो रईस को पकड़ना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shah Rukh Khan, Salman Khan, Bigg Boss 10, Chulbul Pandey, Don, Weekend Ka Vaar Salman, Bollywood News In Hindi, सलमान खान, शाहरुख खान, बिग बॉस 10, चुलबुल पांडे, वीकेंड का वार