विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

बिग बी फिर रेखा के साथ काम करने को तैयार

मुम्बई: दशकों पूर्व बड़े पर्दे की सबसे लोकप्रिय रही अमिताभ और रेखा की जोड़ी को दर्शक फिर देख सकेंगे क्योंकि बिग बी ने रजत पटल पर एकबार फिर रेखा के साथ काम करने की संभावना से इनकार नहीं किया है।

महानायक ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, "अगर कहानी अच्छी होगी और पसंद की जाएगी तो रेखा के साथ काम करने में मुझे एतराज नहीं होगा।"

उल्लेखनीय है कि अमिताभ और रेखा यों तो कई फिल्मों में साथ-साथ काम कर चुके हैं लेकिन 'सिलसिला', 'मि. नटवरलाल' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्में सुपरहिट रही हैं। रेखा को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने हाल ही में राज्यसभा की सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बी, Big B, Rekha, रेखा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com