विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

Bhoomi का ट्रेलर रिलीज, यहां साथ-साथ दिखे रीयल संजय दत्त और फिल्‍मी 'संजू बाबा' उर्फ रणबीर कपूर

ट्रेलर में संजय दत्त और उनकी बेटी बनी आदित‍ि राव हैदरी के बीच की जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री नजर आ रही है.

Bhoomi का ट्रेलर रिलीज, यहां साथ-साथ दिखे रीयल संजय दत्त और फिल्‍मी 'संजू बाबा' उर्फ रणबीर कपूर
फिल्‍म 'भूमि' का ज्‍यादातर हिस्‍सा आगरा में शूट किया गया है.
नई दिल्‍ली: संजय दत्त की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म 'भूमि' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है. अभी तक फिल्‍मों में हीरो बने नजर आने वाले संजय दत्त इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस अदिति राव हैदरी के पिता बने नजर आने वाले हैं. जेल से लौटने के बाद संजय दत्त की इस कमबैक फिल्‍म का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई में रिलीज किया गया है. दिलचस्‍प है कि इस ट्रेलर पर संजय दत्त पर बायोपिक बना रहे निर्देशक राजकुमार हिरानी और इस बायोपिक में संजय दत्त बने नजर आने वाले रणबीर कपूर भी पहुंचे. इस मौके पर संजय दत्त के दोस्‍त विधु विनोद चोपड़ा भी नजर आए. बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा, राजू हिरानी और संजय दत्त के बीच दोस्‍ती का सफर 'मुन्‍नाभाई' से शुरू हुआ है.

यह भी पढ़ें:'पहरेदार पिया की' पर बढ़ा बवाल, शो बैन करने के लिए शुरू हुई ऑनलाइन याचिका
 

यह भी पढ़ें: अमिताभ की नातिन नव्‍या और बहू ऐश्‍वर्या का यह खूबसूरत पल कैमरे में हुआ कैद... आपने देखा?

बाप और बेटी के प्‍यार भरे रिश्‍ते और अपनी बेटी के सम्‍मान के लिए कुछ भी कर जाने वाले पिता की इस कहानी का यह ट्रेलर काफी इंगेजिंग लग रहा है. ट्रेलर में संजय दत्त और उनकी बेटी बनी आदित‍ि राव हैदरी के बीच की जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री नजर आ रही है. बाप-बेटी के इस प्‍यार भरे रिश्‍ते में बेटी के साथ कुछ ऐसा होता है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है और इसी का बदला संजय दत्त लेते नजर आ रहे हैं. एक पिता के रूप में संजय दत्त का किरदार काफी दमदार लग रहा है, तो वहीं फिल्‍म में विलेन बने शरद केलकर भी काफी अच्‍छे लग रहे हैं.

आप भी देखें फिल्‍म 'भूमि' का यह ट्रेलर.



आपको बता दें कि 2016 में अपनी सजा पूरी करने के बाद 'भूमि' संजय की पहली फिल्म होगी. आखिरी बार वह आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'पीके' में नजर आए थे. भूमि' के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं, जिन्होंने इससे पहले 'मैरी कॉम', 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

VIDEO: 'भूमि' की शूटिंग खत्म होने पर भावुक हुए संजय दत्त



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: