विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2012

भोजपुरी सिनेमा को प्रोत्साहन की जरूरत : अमिताभ

भोजपुरी सिनेमा को प्रोत्साहन की जरूरत : अमिताभ
मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है और यही कारण है कि वह ऐसी फिल्मों में काम के बदले कभी पैसा नहीं लेते।

अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' नाम की भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई मेहनताना नहीं लिया है। अमिताभ के मेकअप मैन दीपक सावंत इस फिल्म के निर्माता हैं।

इससे पहले भी सावंत की 'गंगा' और 'गंगोत्री' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ 'गंगा देवी' में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म राजनीति में महिला आरक्षण पर आधारित है।

अमिताभ ने कहा, "भोजपुरी सिनेमा को प्रोत्साहन की जरूरत है। मैंने सावंत की फिल्मों के लिए कभी भी पैसा नहीं लिया। यह सिर्फ पैसे की बात नहीं है। यह इस फिल्म जगत में अपने सहयोग से जुड़ा मसला है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, Bhojpuri Films, Support For Bhojpuri Films, अमिताभ बच्चन, भोजपुरी फिल्म, भोजपुरी फिल्मों के लिए प्रोत्साहन