विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

सेलेब्रिटी होना सचमुच आसान नहीं है : रवीना टंडन

सेलेब्रिटी होना सचमुच आसान नहीं है : रवीना टंडन
अभिनेत्री रवीना टंडन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: करीब 25 वर्षों से हिंदी सिनेमा का हिस्सा रहीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि सेलेब्रिटी होना आसान नहीं है. 'शूल' और 'डैम : ए विक्टिम ऑफ मैरिटल वॉयलेंस' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं रवीना ने कहा, 'सेलेब्रिटी होना सचमुच आसान नहीं है.'

हिंदी सिनेमा में बदलाव के बारे में रवीना ने कहा, '1990 के दशक में हिंदी सिनेमा में काफी बदलाव हुआ. उस समय तक महिलाओं की बदलती भूमिका दर्शाती कई फिल्में बनी थीं. उनमें से एक फिल्म थी 'शूल'.'

फिल्मकार रवि टंडन की बेटी रवीना का मानना है कि स्टार्स के बच्चों के लिए फिल्म जगत में पहचान बनाना आसान है, लेकिन उन्हें उम्मीदों पर भी खरा उतरना पड़ता है. रवीना ने कहा, 'जनता की ओर से दबाव होता है और अगर आपकी फिल्म सफल नहीं होती, तो और भी बुरा होता है. वे आपको और भी नीची नजर से देखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि आपको सब कुछ चांदी की तश्तरी में परोसा गया है.'

रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से 2004 में शादी की. रवीना ने कहा, 'शादी के बाद भी मैं फिल्मों में काम करती रही. अब चीजें काफी बदल गई हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंदी सिनेमा, बॉलीवुड, रवीना टंडन, शूल, डैम : ए विक्टिम ऑफ मैरिटल वॉयलेंस, सेलेब्रिटी, Celebrity, Raveena Tandon, Piece Of Cake, Hindi Cenema, Shool, Bollywood