विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

'बरेली की बर्फी' नाम की मिठाई बनी मुंबई के एक होटल की शान!

होटल के मालिक को फ़िल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि उसने बर्फी को अपनी मिठाई की सूची में डालने का निर्णय लिया जिसका नाम "बरेली की बर्फी" रखा.

'बरेली की बर्फी' नाम की मिठाई बनी मुंबई के एक होटल की शान!
मुंबई: अपने महाद्वीपीय व्यंजन के लिए मशहूर मुंबई के एक लोकप्रिय होटल ने हाल ही में 'बरेली की बर्फी' नाम की एक मिठाई को अपनी सूची में जोड़ा था. फिल्म 'बरेली की बर्फी' के ऊपर नामित यह डिश अब उस होटल का सबसे लोकप्रिय पकवान बन गया है. लोगों को इस मिठाई के नाम ने काफी आकर्षित कर दिया है क्योंकि हर कोई 'बरेली की बर्फी' नाम की इस फ़िल्म से बखूबी वाकिफ़ है.

होटल के मालिक को फ़िल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि उसने बर्फी को अपनी मिठाई की सूची में डालने का निर्णय लिया जिसका नाम "बरेली की बर्फी" रखा. महाद्वीपीय रेस्तरां होने के बावजूद मालिक ने अपने मेनू में एक नई मिठाई के साथ बार्फी को जोड़ दिया. इस फिल्म का नाम अपनी विशिष्टता के कारण हर किसी को आकर्षित कर रहा है.

फिल्‍म 'बरेली की बर्फी' में प्रमुख भूमिका में आयुष्मन खुराना और राजकुमार राव के साथ कृति सेनन हैं. दंगल के लेखक-निर्देशक नितेश तिवारी और श्रेयस जैन द्वारा लिखी गयी 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त 2017 को रिलीज होने वाली है.

VIDEO: मिलिए फिल्‍म राब्‍ता की कृति सेनन से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com