विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

15 अगस्त को आसमान में अपना दम दिखाएंगे 'बाहुबली' और 'सुल्तान'

15 अगस्त को आसमान में अपना दम दिखाएंगे 'बाहुबली' और 'सुल्तान'
बाजार में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं 'बाहुबली' और 'सुल्तान' प्रिंट के पतंग.
लखनऊ: एक समय था, जब पतंगों पर कॉमिक कैरेक्टरों का ही कब्जा रहता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षो में इस ट्रेंड में बदलाव आ रहा है. पतंग कारोबारियों की मानें तो तीन-चार वर्षो से चर्चित नेताओं व बॉलीवुड स्टारों की तस्वीरों से सजी पतंगों की ज्यादा डिमांड रहती है.

पिछले साल पतंग बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाली पतंग इस बार बाजार से आउट हो गई है. लखनऊ में पतंग का व्यापार करने वाले हनीफ मोहम्मद ने आईएएनएस को बताया कि इस बार सलमान खान की 'सुल्तान' और बाहुबली के प्रिंट वाली पतंगें ज्यादा बिक रही हैं. हाल में यह दोनों फिल्में बड़ी चर्चा में रहीं.

लखनऊ के सदर बाजार, अमीनाबाद, हजरतगंज सहित कई प्रमुख बाजारों में 15 अगस्त से पहले पतंगों की धूम मची हुई है. बच्चे पतंगों को लेकर खासे उत्साहित हैं. पतंगों की बिक्री को देखकर पतंग कारोबारी भी काफी उत्साहित हैं.

लखनऊ के सदर बाजार में संजय जायसवाल की दुकान है. वह पिछले 15 वर्षो से इस कारोबार से जुड़े हैं. वह बताते हैं कि 'बजरंगी भाईजान' फिल्म को एक वर्ष से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन पतंगों पर अभी भी उसका क्रेज बना हुआ है.

उन्होंने बताया कि फिल्मी सितारों से बनी पतंगों का क्रेज तो है ही, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि को भी इस बार पतंग बाजार काफी भुना रहा है. अखिलेश की तस्वीर वाली पतंग की मांग बाजार में ज्यादा है. इस बार उन्होंने केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछली बार 500 रुपये तक की केजरीवाल की तस्वीर वाली पंतगों की बिक्री ज्यादा हुई थी.

जायसवाल ने कहा, "सलमान की तस्वीर वाली पतंग के 250 और अखिलेश यादव की पतंग की कीमत 300 रुपये है. नेताओं में अखिलेश की तस्वीर वाली पतंगों की बिक्री ज्यादा हो रही है. औसतन एक दिन में 200 तक पतंगें बिक रही हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली पतंग भी बाजार में बिक रही है. किसी पतंग में मोदी को 'बेस्ट पीएम' बताया गया है तो किसी में उनकी स्वच्छता अभियान की तरीफ की गई है.

मोदी की लोकप्रियता का आलम यह है कि किसी पतंग में वह अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ नजर आ रहे हैं तो किसी में वह बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ.

बाजार में 15 अगस्त के चलते लोग तिरंगे वाली पतंग भी खरीद रहे हैं. छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी पतंग अलग-अलग डिजाइन में बाजार में बिक रही हैं. इनकी कीमत 100 से लेकर 250 रुपये तक है. इन पतंगों की बुकिंग एडवांस में भी हो रही है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पतंगबाजी, स्वतंत्रता दिवस, पतंगों में प्रिंट, सुल्तान, बाहुबली, Kite Flying, Kite Print, Independence Day, Sultan, Bahubali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com