
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
थिएटर में गलती से इंटरवेल के पहले का हिस्सा चला दिया गया
8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है फिल्म बाहुबली
बाहुबली के पहले दिन के कलेक्शन कर सकते हैं 100 करोड़ का आंकड़ा पार
दरअसल साउथ में पेड प्रिव्यू दिखाए जाते हैं जिनकी टिकट काफी मेहंगी होती है. गुरुवार शाम बैंगलुरू में ऐसे कई शोज हुए और ऐसे में वहां एक एरेना मॉल में अचानक लोगों का पारा तब चढ़ गया जब गलती से फिल्म का इंटरवेल के बाद का हिस्सा पहले चल गया. दर्शकों को क्लाइमेंक्स के समय समझ आया कि उन्हें फिल्म का गलत हिस्सा दिखाया जा रहा है. ऐसे में गुस्साए लोगों ने हंगामा किया और फिल्म को शुरू से चलाने की मांग की. बाद में इस फिल्म को शुरू से चलाया गया.
Last night premiere show at PVR Arena Mall #Bengaluru, they played the 2nd half of #Baahubali2 first. Audience realised during climax only
— T S Sudhir (@Iamtssudhir) April 28, 2017
@Iamtssudhir I was there in the show.. Thought "if u have this much great war sequence in First half how it is going to be in second.."..
— சதீசு (@ks_sathis) April 28, 2017
'बाहुबली 2' पूरे देश में शुक्रवार को रिलीज हुई है और लोगों में इसे लेकर काफी उत्सुकता था. देशभर में यह फिल्म 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है और बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है. इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह रिलीज के पहले दिन ही कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. बता दें कि 'बाहुबली' ने 2015 में पहले दिन 50 करोड़ की कमाई की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं