विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

बच्चन परिवार ने ऋतुपर्णो के साथ काम किया था : अभिषेक

मुंबई: अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध फिल्मकार ऋतुपर्णो घोष एक मात्र ऐसे निर्देशक थे, जिनके साथ समूचे बच्चन परिवार ने काम किया। ऋतुपर्णो घोष का गुरुवार को कोलकाता में निधन हो गया।

37 वर्षीय अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा, "ऋतु दा के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ। वह एक प्यारे दोस्त और महान निर्देशक थे, इसके अलावा अद्भुत इंसान थे।"

उन्होंने आगे लिखा, "ऋतु दा एकमात्र ऐसे निर्देशक थे जिनके साथ मेरे समूचे परिवार ने काम किया है। पा (अमिताभ) ने फिल्म 'द लास्ट लियर, मां (जया) ने 'सन ग्लास', ऐश्वर्या ने 'चोखेर बाली' व 'रेनकोट' और मैंने 'अंतरमहल' में उनके निर्देशन में काम किया था।"

उल्लेखनीय है कि अग्नाशय शोथ से पीड़ित ऋतुपर्णो घोष ने दक्षिणी कोलकाता स्थित अपने निवास पर सुबह लगभग 7.30 बजे अंतिम सांस ली। फिल्म उद्योग के सूत्रों के मुताबिक, पहले से ही बीमार ऋतु दा को दिल का दौरा पड़ा। वह 49 वर्ष के थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, ऋतुपर्णो घोष, ऋतुपर्णो घोष का निधन, बांग्ला निर्दशक ऋतुपर्णो घोष, Rituparno Ghosh, Rituparno Ghosh Dies, Rituparno Ghosh Passes Away, Abhishek Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com