उस समय अक्षता महज 18 दिन की थी और आज वह डेढ़ साल की हो चुकी है.
फिल्म बाहुबली ने दर्शकों के दिल और भारतीय सिनेमा में अपनी अलग जगह बनाई है और कई नए आयाम गढ़े हैं. इस फिल्म की सफलता के साथ ही साथ फिल्म के कलाकारों से जुड़ी कई रोचक बातें सामने आईं. जिनती हिट यह फिल्म रही उतनी ही हिट रही इस फिल्म से जुड़े कलाकारों की लाइफ की खबरें... अब एक और खबर आई है, जो वाकई हैरान कर देने वाली है. फिल्म का वह सीन याद है आपको, जब मां शिवगामी नन्हें बाहुबली को भल्लालदेव से बचाकर ले जा रही थीं. क्या आपने अभी तक सोचा कि इतने उस क्यूट से बाहुबली का किरदार निभाने वाले बच्चे का नाम क्या होगा... उसका नाम है अक्षता. जी हां, अक्षता. बाहुबली के बचपन के किरदार में दिखा वह बच्चा लड़का नहीं लड़की था...
उस समय अक्षता महज 18 दिन की थी और आज वह डेढ़ साल की हो चुकी है. अक्षता नीलीस्वरम, केरल से हैं. दरअसल, अक्षता के पिता बाहुबली फिल्म के पहले पार्ट में प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव थे. और इसी बीच उनकी बेटी को फिल्म में बाहुबली के बचपन का किरदार निभाने का मौका मिला था.
अब आप सोच रहे होंगे कि अब कैसी दिखती है अक्षता. तो देखिए इस नन्हें बाहुबली की तस्वीर, जवान बाहुबली की गोद में...
दरअसल, डायरेक्टर राजामौली को 'बाहुबली: द बिगनिंग' के लिए एक शिशु की तलाश थी, ऐसे में उन्हें पता चला कि फिल्म के प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव वाल्सन की बेटी अक्षता अभी महज 18 दिन की है. इसी के साथ अक्षता को बाहुबली के बचपन के किरदार निभाने का मौका मिल गया.
उस समय अक्षता महज 18 दिन की थी और आज वह डेढ़ साल की हो चुकी है. अक्षता नीलीस्वरम, केरल से हैं. दरअसल, अक्षता के पिता बाहुबली फिल्म के पहले पार्ट में प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव थे. और इसी बीच उनकी बेटी को फिल्म में बाहुबली के बचपन का किरदार निभाने का मौका मिला था.
अब आप सोच रहे होंगे कि अब कैसी दिखती है अक्षता. तो देखिए इस नन्हें बाहुबली की तस्वीर, जवान बाहुबली की गोद में...
दरअसल, डायरेक्टर राजामौली को 'बाहुबली: द बिगनिंग' के लिए एक शिशु की तलाश थी, ऐसे में उन्हें पता चला कि फिल्म के प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव वाल्सन की बेटी अक्षता अभी महज 18 दिन की है. इसी के साथ अक्षता को बाहुबली के बचपन के किरदार निभाने का मौका मिल गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं