
बाबा रामदेव हाल ही में डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में भी नजर आ चुके हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाबा रामदेव फिल्म 'ये है इंडिया' के गाने में आएंगे नजर
एक भजन रिएलिटी शो में भी जज बनने वाले हैं स्वामी रामदेव
कई टीवी शोज में गेस्ट बने आ चुके हैं नजर
यह भी पढ़ें:'बाबुमोशाय बंदूकबाज': पुराने 'घुंघटा' के रिमिक्स वर्जन में नया आइटम नंबर
बाबा रामदेव ने कहा, 'भारत में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है. फिल्म 'ये है इंडिया' में भारत की बदली हुई तस्वीर दिखाई गई है. मैंने बहुत सोचने के बाद फिल्म का मजबूती से समर्थन करने का निर्णय लिया और मुझे उम्मीद है कि देश का हर नागरिक इस फिल्म को समर्थन देगा.' वहीं फिल्म के निर्देशक हर्ष ने कहा, 'मैं बाबाजी का आभारी हूं, जिन्होंने फिल्म को अपना पूरा समर्थन दिया. हमारी फिल्म के लिए इससे बेहतर समर्थक नहीं हो सकता था.' यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी.

'नच बलिए' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ गेस्ट जज बने नजर आ चुके हैं बाबा रामदेव.
यह भी पढ़ें: 'कंगना रनौट: अब लड़ाई मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई है
सिर्फ फिल्में ही नहीं, बाबा रामदेव जल्द ही अब टीवी पर जज बने भी नजर आने वाले हैं. बाबा रामदेव सोनी टीवी के एक रिएलिटी शो में जज बने नजर आएंगे. यह शो भजन रिएलिटी शो होगा, जिसमें सिर्फ भजन गाए जाएंगे. इससे पहले भी बाबा रामदेव कपिल शर्मा के शो और कई रिएलिटी शोज में जज बने नजर आ चुके हैं.
VIDEO: योग करने से किसी का मजहब नहीं बदलता : रामदेव
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं