
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सत्यराज बोले,'मैं कन्नड़ों के खिलाफ नहीं हूं माफी मांगना चाहता हूं'
बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभा रहे हैं सत्यराज
सत्यराज के 9 साल पुराने बयान पर कर्नाटक में उठा था विवाद
साल 2015 में आई 'बाहुबली' के क्लाइमेक्स ने सभी के दिल में एक ही सवाल छोड़ा था कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' 29 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म के दूसरे भाग में इसी सवाल का जवाब मिलने वाला है. लेकिन कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज के साथ इस विवाद के जुड़ने से फिल्म के भविष्य पर कर्नाटक में खतरा मंडराने लगा था.

दरअसल तमिलनाडु के सत्यराज ने 9 साल पहले सन 2008 में तमिल किसानों की एक मीटिंग में शामिल होकर कर्नाटक से पानी की मांग किए जाने का समर्थन किया था. उन्होंने किसानों से उनके हक के लिए खड़े होने का आवाह्न करते हुए कहा कर्नाटक के लोगों के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी की थी.
एक दिन पहले ही अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'निर्माता और मैं मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहते हैं. टिप्पणी ने आपमें से कुछ लोगों को आहत किया होगा, लेकिन हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है. वह उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है और करीब नौ साल पहले की गयी थी.' राजामौली का कहना है कि सोशल मीडिया में आया वीडियो देखने से पहले तक टीम को अभिनेता की टिप्पणी की जानकारी नहीं थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं