
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बाहुबली 2' के बाद 1500 करोड़ के क्लब में शामिल 'दंगल'
दोनों फिल्मों की सक्सेस से खुश हैं 'बाहुबली' के प्रोड्यूसर
प्रोड्यूसर शोभू यार्लागद्दा ने इसे फिल्म इंडस्ट्री के लिए शुभ बताया
Two movies have done back to back business of 1500 crores WW opening up new markets! This hopefully augurs well for our industry!
— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) May 22, 2017
हालांकि, 'दंगल' पिछले साल भारत में रिलीज हुई थी. इस महीने की शुरूआत में यह चीन में रिलीज हुई है और चीनी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'दंगल' पिछले 3 हफ्तों से चीन में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है. फिल्म ने शुरुआती 3 हफ्तों में 726 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसके साथ ही यह फिल्म 1500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
वहीं, 28 अप्रैल को रिलीज हुई 'बाहुबली 2' बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म का कलेक्शन 1500 करोड़ पार हो चुका है.
पाउलो कोएल्हो के उपन्यास 'द अलकेमिस्ट' के एक लाइन का जिक्र करते हुए शोबू ने कहा, "वह सब कुछ जो एक बार होता है, वह फिर कभी दोबारा नहीं हो सकता है, लेकिन वह सब कुछ जो दो बार होता है, वह तीसरी बार जरूर होगा." शोबू शायद इशारों ही इशारों में रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म '2.0' की बात कर रहे हैं, जो 400 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं