विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2012

बॉलीवुड को बदल रहे हैं दर्शक : ईशा गुप्ता

बॉलीवुड को बदल रहे हैं दर्शक : ईशा गुप्ता
नई दिल्ली: अभिनेत्री ईशा गुप्ता का मानना है कि समाज में आ रहे परिवर्तन के कारण बॉलीवुड के फिल्मकार अपनी सोच बदलने को प्रेरित हो रहे हैं।

ईशा ने बताया, बॉलीवुड बहुत अधिक बदल रहा है, लेकिन इसका कारण फिल्मकार नहीं, बल्कि दर्शक हैं, जो ऐसी गैर- पारम्परिक फिल्मों को पसंद कर रहे हैं। यह बहुत अच्छा है।

'जन्नत-2' के जरिये बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली ईशा प्रकाश झा की फिल्म 'चक्रव्यूह' में नजर आएंगी। ईशा ने 'राज 3' में भी प्रमुख भूमिका निभाई है। 'चक्रव्यूह' में ईशा पुलिस की भूमिका निभा रही हैं।

ईशा ने कहा, प्रकाश झा को ही लीजिए। मैं जानती हूं कि यह कठिन फिल्म होगी और मैं इसके लिए तैयार हूं। यह मेरे लिए बड़ा अवसर है।

'चक्रव्यूह' में ईशा के अलावा मनोज बाजपेयी, ओमपुरी, अर्जुन रामपाल और अभय देओल प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Esha Gupta, Esha Gupta On Bollywood, ईशा गुप्ता, बॉलीवुड पर ईशा गुप्ता, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com