लोकप्रिय गायिका आशा भोसले सोमवार को 81 साल की हो गईं। उन्होंने प्रशसंकों को इस सुरमयी सफर में उनका साथ देने के लिए शुक्रिया कहा।
बताया जाता है कि पद्म विभूषण से सम्मानित आशा ने अलग-अलग भाषाओं में 12,000 से अधिक गाने गाए हैं।
आशा ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। आपके सहयोग के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंची होती।
आशा ने बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला, हेलन और आशा पारेख के अलावा नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों में उर्मिला मतोंडकर और करीना कपूर के लिए भी गाने गाए।
उन्हें 'आइए मेहरबां', 'जाइए आप कहां जाएंगे', 'रात अकेली है', 'पिया तू अब तो आ जा', 'दम मारो दम', 'दिल चीज क्या है', 'याई रे याई रे' और 'अरे रे अरे ये क्या हुआ' सरीखे यादगार गीतों के लिए जाना जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं