विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2012

अपना विवाह बचाना चाहते हैं आर्नोल्ड 'टर्मिनेटर' श्वार्ज़नेगर

अपना विवाह बचाना चाहते हैं आर्नोल्ड 'टर्मिनेटर' श्वार्ज़नेगर
लॉस एंजिलिस: ऑस्ट्रियाई मूल के हॉलीवुड अभिनेता तथा अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के गवर्नर रह चुके आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर अपनी पत्नी मारिया श्राइवर के साथ अपने विवाह को बचाना चाहते हैं।

उन्होंने श्राइवर के सामने स्वीकार किया था कि वह उनकी घरेलू नौकरानी के बच्चे के पिता हैं, और इसके बाद श्राइवर ने अपने 25 साल पुराने विवाह को समाप्त करने के लिए तलाक के कागज़ात अदालत में दाखिल किए थे।

वेबसाइट डेलीमेल.को.यूके के मुताबिक मुकदमे की कार्यवाही जारी है और श्वार्ज़नेगर को अब भी अपना विवाह बचा लेने की उम्मीद है। उन्होंने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि वह अब भी श्राइवर से प्यार करते हैं।

श्वार्ज़नेगर ने अपनी किताब 'टोटल रीकॉल' में लिखा है, "तलाक का मामला आगे बढ़ रहा है, लेकिन मुझे अब भी उम्मीद है कि श्राइवर और मैं दोबारा पति-पत्नी के रूप में व अपने बच्चों के साथ एक परिवार की तरह रहेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arnold Schwarzenegger, Maria Shriver, Arnold Schwarzenegger Hopes To Reunite With Estranged Maria Shriver, मारिया श्राइवर, आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर