बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्मों का चयन करते वक्त बहुत सोच-विचार नहीं करते, बल्कि वह अनुभव के लिए फिल्में करते हैं। उन्होंने अब तक बॉलीवुड की केवल चार फिल्मों में काम किया है और अब बिल्कुल अलग तरह की फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में नजर आने वाले हैं।
'फाइंडिंग फैनी' निर्देशक होमी अदजानिया की फिल्म है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, डिंपल कपाड़िया और दीपिका पादुकोण की भी प्रमुख भूमिका है।
अर्जुन ने सोमवार को फिल्म के गीत 'फैनी रे..' के लॉन्च के अवसर पर कहा, यह फिल्म करने से पहले मैंने बहुत नहीं सोचा, बल्कि मुझे इस फिल्म में ऐसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं बेहतर अभिनेता बन पाऊंगा।
अर्जुन ने कहा, मैंने यह फिल्म बस अनुभव के लिए की। मैं इसके बारे में इस तरह नहीं सोचता कि क्या इस तरह की फिल्म करने के लिए यह सही समय था या मुझे इसे अभी करना चाहिए था या बाद में? फिल्म की कहानी स्टीफेन फर्नाडीज की तलाश करने वाले लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं