विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2015

एआर रहमान ने 'नानक शाह फकीर' का संगीत लॉन्च किया

एआर रहमान ने 'नानक शाह फकीर' का संगीत लॉन्च किया
नई दिल्ली:

'स्लमडॉग मिलिनेयर' के लिए ऑस्कर अवार्ड्स जीतने वाली टीम एआर रहमान और रेसूल पोकुट्टी ने दिल्ली में गुरू नानक की जीवनी पर फिल्म 'नानक शाह फकीर' का संगीत जारी किया।

एआर रहमान ने फिल्म के संगीत में सहयोग दिया है और मौके पर कहा कि 'नानक शाह फकीर' मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहता था। फिल्म को देखकर मन को बहुत शांति मिलती है।

साउंड इंजीनियर रेसूल ने कहा, गुरु नानक की सोच और शिक्षा फैलाने के लिए फिल्म 'नानक शाह फकीर' अच्छा तरीका है। फिल्म में पंडित जसराज, हर्शदीप कॉर, कैलाश खेर और उत्तम सिंह जैसे कलाकारों ने शब्द गाए हैं।

17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही फिल्म को अकाल तख्त ने मंज़ूरी दे दी है, लेकिन एसजीपीसी ने फिल्म का यह कह कर विरोध किया है कि गुरु नानक पर कमर्शियल फिल्म नहीं बननी चाहिए।

विवाद पर फिल्म निर्माता हरिंदर सिक्का ने कहा, फिल्म में कम्प्यूटर के ज़रिये सीजीआई एनिमेशन से गुरु नानक का किरदार दिखाया गया है और फिल्म से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com