विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

अनुष्का शर्मा को पसंद नहीं आई शाहरुख खान की देसी बॉन्ड फोटो, लेकिन क्यों?

अनुष्का शर्मा को पसंद नहीं आई शाहरुख खान की देसी बॉन्ड फोटो, लेकिन क्यों?
शाहरुख खान बूडापेस्ट में इम्तियाज़ अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
नई दिल्ली: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा इन दिनों बूडापेस्ट में इम्तियाज़ अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से शाहरुख खान ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह खुद को देसी बॉन्ड के रूप में इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. फोटो में दो छोटी बच्चियों के साथ शाहरुख अपने हाथों से गन बनाकर पोज़ कर रहे हैं जबकि अनुष्का के हावभाव ऐसे हैं जैसे उन्हें यह सब पसंद नहीं आ रहा.
 
इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का वर्किंग टाइटल 'द रिंग' रखा गया है. शूटिंग के पहले दिन से ही यह फिल्म चर्चा में है और लोग फिल्म की झलक देखने के लिए बेताब हैं. पिछले सप्ताह शाहरुख ने बूडापेस्ट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसका कैप्शन पढ़ लोगों ने समझ लिया था कि फिल्म बच्चों के लिए बन रही कोई फिल्म है.
शाहरुख ने अपनी और अनुष्का की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, 'इम्तियाज़ अली की फिल्म का पहला लुक, जिसे 'द रिंग' कहा जा रहा है. यह न हॉरर फिल्म है और न लव स्टोरी. यह एक निंजा एपिक है.'
 
हालांकि, बाद में उन्हें सफाई देनी पड़ी थी, उन्होंने लिखा था, 'फिल्म को लेकर पिछला ट्वीट एक मज़ाक था. यह सफाई उनके लिए जो मेरा मज़ाक नहीं समझ पाए. बूडापेस्ट में बहुत ठंड है.'
 
शाहरुख खान को फिल्मों के सेट से तस्वीरें शेयर करना काफी पसंद है. वह मज़ेदार वीडियो शेयर करने से भी नहीं चूकते. उन्होंने प्राग, एम्सटरडम और लिस्बन में भी फिल्म की शूटिंग की है.
 
 

Beauty and beast take your pick.

A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on


 
 

And the beastly version.

A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on


 
 

If u believe u can fly...u can..well almost. P.S. B careful of the friction on the pelvic girdle.#srkinstagyaan

A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on


 
 

Tripping..."People don't take trips, trips take people." Steinbeck.

A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on


इस फिल्म के बाद शाहरुख आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसमें संभवत: वह एक नाटे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे. शाहरुख खान को आखिरी बार मनीष शर्मा की 'फैन' में देखा गया था. उनकी अगली फिल्म आलिया भट्ट के साथ 'डियर ज़िंदगी' है जो 25 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. उसके बाद राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी 'रईस' है जिसके अगले साल जनवरी में रिलीज़ होने की संभावना है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, देसी बॉन्ड, इम्तियाज़ अली, द रिंग, बुडापेस्ट, Sharukh Khan, Shah Rukh Khan, Desi Bond, Imtiyaz Ali, The Ring, Budapest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com