अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
मुंबई:
अदाकारा अनुष्का शर्मा ने अपने प्रशंसकों के लिए ऑस्कर विजेता गायिका एडीले के मशहूर गीत ‘रोलिंग इन द डीप’ को अपने अंदाज में पेश किया । ‘बॉम्बे वेलवेट’ की अदाकारा ने ट्विटर पर 30 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह एक कुर्सी पर बैठकर गाना गुनगुना रही हैं और उनके फोन पर गाना बज रहा है।
उन्होंने क्लिप को नाम दिया है, ‘‘मजा आ गया..खराब गाने के बाद भी कोई डर नहीं कि कोई ताकझांक कर रहा है।’’ अदाकारा ने थॉमस एडिसन के प्रसिद्ध कथन को भी उद्धृत किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को यह एहसास ही नहीं होता कि जब उन्होंने प्रयास करना छोड़ा उस वक्त वह सफलता के कितने करीब थे। इसी के साथ अनुष्का ने कहा कि वह गाना नहीं छोड़ेंगी।
उन्होंने लिखा है, ‘‘हां यही वजह है कि मैं गाना नहीं छोड़ने वाली हूं। यह एक संकेत है। इसके लिए मिस्टर एडिसन और बल्ब को शुक्रिया।’’
उन्होंने क्लिप को नाम दिया है, ‘‘मजा आ गया..खराब गाने के बाद भी कोई डर नहीं कि कोई ताकझांक कर रहा है।’’ अदाकारा ने थॉमस एडिसन के प्रसिद्ध कथन को भी उद्धृत किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को यह एहसास ही नहीं होता कि जब उन्होंने प्रयास करना छोड़ा उस वक्त वह सफलता के कितने करीब थे। इसी के साथ अनुष्का ने कहा कि वह गाना नहीं छोड़ेंगी।
उन्होंने लिखा है, ‘‘हां यही वजह है कि मैं गाना नहीं छोड़ने वाली हूं। यह एक संकेत है। इसके लिए मिस्टर एडिसन और बल्ब को शुक्रिया।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनुष्का शर्मा, एडीले, रोलिंग इन द डीप, बॉम्बे वेलवेट, ट्विटर, Anushka Sharma, Adeleye, Rolling In The Deep, Bombay Velvet, Twitter