विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2015

केआरके ने लगाए जौहर पर इल्जाम, बचाव में उतरे अनुराग

केआरके ने लगाए जौहर पर इल्जाम, बचाव में उतरे अनुराग
मुंबई: मुंबई में 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रचार के दौरान फिल्मकार अनुराग कश्यप और करन जौहर 'बॉम्बे वेलवेट' के खिलाफ अभिनेता कमाल रशीद ख़ान के ट्विटर अभियान पर बोले।

केआरके ने हाल में करन जौहर पर उन्हें 'बॉम्बे वेलवेट' पर अच्छा लिखने के लिए 25 लाख का ऑफर देने की आरोप लगाया था। मुंबई में सोमवार रात हुए 'बॉम्बे वेलवेट' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करन ने कहा, आप में से किसी को भी लगता है कि मैं ऐसा संदेश दे सकता हूं। ये किस मंशा से किया जा रहा है इस पर बोलना समय की बर्बादी है।

हाल में केआरके ने ट्वीट करके अनुराग कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनको फिल्म के खिलाफ लिखने पर धमकी दी गई है। केआरके ने लिखा, मैं फिल्मों का रिव्यू करना छोड़ रहा हूं, क्योंकि मुझे 'बॉम्बे वेलवेट' के निर्माता ने धमकी दी है।

अनुराग कश्यप ने केआरके पर तंज़ कसते हुए कहा, कमाल रशीद ख़ान तो दुनिया के सबसे बड़े फिल्म आलोचक हैं! उन्होंने मुझे चैलेंज किया, मेरी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को लेकर. . .। वैसे मुझे लगता है कि फिल्म को अपनी बात खुद कहने का मौका दिया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anurag Kashyap, Bombay Velvet, KRk, Karan Johar, Kamal Rashid Khan, अनुराग कश्यप, बॉम्बे वेलवेट, करण जौहर, कमाल राशिद खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com