विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2015

जानें, टेक्सास में अभिनेता अनुपम खेर को कौन-सा सम्मान मिला

जानें, टेक्सास में अभिनेता अनुपम खेर को कौन-सा सम्मान मिला
ह्यूस्टन में नाटक के मंचन के दौरान अनुपम खेर (फोटो अनुपम के ट्विटर पेज से)
ह्यूस्टन: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर को टेक्सास राज्य ने 'सीनेट प्रोक्लेमेशन' से सम्मानित किया है। अनुपम इन दिनों अपने नाटक 'मेरा वो मतलब नहीं था' को लेकर अमेरिका और कनाडा के दौरे पर हैं।

अनुपम ने इस सम्मान के लिए टेक्सास के सीनेट को ट्विटर पर धन्यवाद दिया और ट्विटर पर सम्मान की तस्वीर भी साझा की।

खेर ने तस्वीर के साथ लिखा, "मुझे 'सीनेट प्रोक्लेमेशन' के साथ सम्मानित करने के लिए टेक्सास राज्य का धन्यवाद। मैं खुश और कृतज्ञ हूं।"
  गौरतलब है कि अगस्त में अनुपम को लैंगिग समानता के लिए 'हीफॉरशी' अभियान के लिए संयुक्त राष्ट्र का दूत नियुक्त किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुपम खेर, टेक्सास, बॉलीवुड, सीनेट प्रोक्लेमेशन, नाटक मेरा वो मतलब नहीं था, Anupam Kher, Texas, Bollywood, Senate Proclamation, Drama Mera Wo Matlab Nahi Tha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com