विज्ञापन
This Article is From May 13, 2013

अंतरा माली के प्रख्यात फोटो पत्रकार पिता जगदीश माली का देहावसान

अंतरा माली के प्रख्यात फोटो पत्रकार पिता जगदीश माली का देहावसान
मुंबई: प्रख्यात फोटो पत्रकार और बॉलीवुड अभिनेत्री अंतरा माली के पिता जगदीश माली का सोमवार सुबह (13 मई, 2013) लगभग 11 बजे मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन हो गया।

लगभग 60-वर्षीय जगदीश माली को वर्ष 1998 में यकृत से संबंधित परेशानी हुई थी, लेकिन अब कुछ समय से उनकी हालत बेहतर बताई जा रही थी। अंतरा माली के नजदीकी सूत्रों ने बताया, "जगदीश माली पिछले कुछ समय से स्वस्थ नहीं थे। उन्हें यकृत और आंतों से जुड़ी समस्या भी थी।" वैसे उनके निधन की वजह का पता नहीं चल पाया है और उनके रिश्तेदारों ने भी इसका खुलासा नहीं किया है।

जगदीश माली पिछले दिनों उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें मुंबई की एक सड़क पर अस्त-व्यस्त एवं मतिभ्रम की अवस्था में पाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने इन सारी खबरों को बेकार बताते हुए कहा था कि उन्हें कोई मानसिक परेशानी नहीं है और वह पूरी तरह ठीक हैं। दरअसल, अभिनेत्री और टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की प्रतिभागी रह चुकी मिंक ने जगदीश माली को अंधेरी इलाके में खराब हालत में घूमते हुए देखा था, और फिर उन्होंने माली की बेटी अंतरा माली से मदद के लिए संपर्क किया था।

1980 के दशक में बॉलीवुड में फोटोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जगदीश माली ने अभिनेत्रियों रेखा, शबाना आज़मी, करीना कपूर, और अभिनेताओं अनुपम खेर, ओम पुरी, इरफान खान समेत बॉलीवुड के अधिकांश बड़े नामों के साथ काम किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरा माली, जगदीश माली, जगदीश माली का निधन, Antara Mali, Jagdish Mali, Jagdish Mali Dies, Jagdish Mali Passes Away
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com