विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

मेरी जिंदगी में कोई विवाद नहीं, कौन देखेगा मुझ पर बनी फिल्म : अनिल कपूर

मेरी जिंदगी में कोई विवाद नहीं, कौन देखेगा मुझ पर बनी फिल्म : अनिल कपूर
अनिल कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा है। कई खिलाडियों और फिल्मी हस्तियों की जिंदगी पर फिल्म बनाने की घोषणा हो चुकी है। कई बायोपिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हो चुकी हैं, मगर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर नहीं चाहते कि उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाई जाए।

पिछले दिनों खबरें आई थीं कि अनिल कपूर के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी, जिसमें अनिल कपूर की भूमिका निभाएंगे रणवीर सिंह, क्योंकि रणवीर सिंह अनिल कपूर के बड़े फैन हैं और उनके साथ फिल्म भी कर चुके हैं, लेकिन अनिल कपूर ने एक अवार्ड शो के रेड कार्पेट पर कहा कि 'मेरी जिंदगी पर फिल्म बनाना ठीक नहीं। कौन देखेगा मेरी ज़िन्दगी पर फ़िल्म। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है कि मेरे ऊपर फिल्म बनाई जाए।

अनिल कपूर ने आगे यह भी कहा कि मेरी ज़िन्दगी से कोई भी विवाद नहीं जुड़ा है इसलिए मेरी कहानी मजेदार नहीं होगी।

आपको बता दें कि धोनी और अज़हर की ज़िन्दगी पर बनने वाली फिल्मों के अलावा किशोर कुमार की ज़िन्दगी पर फिल्म बनाने की घोषणा निर्देशक अनुराग बासु कर चुके हैं। संजय दत्त की बायोपिक पर ज़ोरों से काम चल रहा है, जिसे राजू हिरानी बनाने जा रहे हैं। संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निभाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अनिल कपूर पर बोयोपिक, Anil Kapoor, Ranveer Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com