अमूल का एयरलिफ्ट पर आधारित विज्ञापन
नई दिल्ली:
आजकल हर तरफ अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट का चर्चा है। फिल्म रिलीज भी ऐसे समय हुआ जब देश में माहौल देशभक्ति का हो गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म एयरलिफ्ट की कामयाबी ने अक्षय कुमार के साथ साथ फिल्म के तमाम किरदारों जैसे निमरत कौर, कुमुद मिश्रा आदि को वाह वाही दिलवाई है।
फिल्म के निर्देशन से लेकर स्क्रीन प्ले, सधी हुई स्क्रिप्ट सभी की कई जानकारों के अलावा खेल जगत के लोगों ने भी जमकर तारीफ की है।
ऐसे में अमूल जो अपने विज्ञापन में कलात्मक प्रयोग के लिए जाना जाता है वह कैसे पीछे रह सकता है। अमूल ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें उसने फिल्म एयरलिफ्ट का सहारा लिया है। अमूल के इस विज्ञापन और सराहना के लिए अक्षय कुमार ने कंपनी की तारीफ की है और फिल्म की तारीफ के लिए धन्यवाद दिया है। वैसे अक्षय चारों ओर से हो रही प्रशंसा के लिए सभी का धन्यवाद कर रहे हैं।
ट्विटर पर तो अक्षय ने अपना नाम ही फिल्म के मुख्य किरदार रंजीत कतियाल के नाम पर रख लिया है और निजी तौर पर सभी चाहने वालों का धन्यवाद कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशन से लेकर स्क्रीन प्ले, सधी हुई स्क्रिप्ट सभी की कई जानकारों के अलावा खेल जगत के लोगों ने भी जमकर तारीफ की है।
ऐसे में अमूल जो अपने विज्ञापन में कलात्मक प्रयोग के लिए जाना जाता है वह कैसे पीछे रह सकता है। अमूल ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें उसने फिल्म एयरलिफ्ट का सहारा लिया है। अमूल के इस विज्ञापन और सराहना के लिए अक्षय कुमार ने कंपनी की तारीफ की है और फिल्म की तारीफ के लिए धन्यवाद दिया है। वैसे अक्षय चारों ओर से हो रही प्रशंसा के लिए सभी का धन्यवाद कर रहे हैं।
ट्विटर पर तो अक्षय ने अपना नाम ही फिल्म के मुख्य किरदार रंजीत कतियाल के नाम पर रख लिया है और निजी तौर पर सभी चाहने वालों का धन्यवाद कर रहे हैं।
So much love for the film & now this... Thank you #Amul #ProudToBeIndian @TSeries @EmmayEntertain @Abundantia_Ent pic.twitter.com/QClWLJ5D7r
— Airlift (@AirliftFilm) January 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं