विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2011

जया के साथ और फिल्में करूंगा : अमिताभ

Mumbai: महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन के साथ एक बार फिर फिल्में करने की इच्छा जताई है। यह जोड़ी हिन्दी सिनेमा को कई हिट फिल्में दे चुकी है। एक विज्ञापन में शरीक होने के बाद महानायक ने पत्रकारों से कहा, फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के बाद इस विज्ञान के लिए हमने पहली बार एक साथ कैमरे का सामना किया है। उन्होंने कहा, हमने साथ-साथ ढेरों फिल्में की हैं और हम सोचते थे कि इतना काफी है। हमें अब एक साथ फिल्में करना बंद कर देना चाहिए। महानायक ने कहा, हमने जब इस विज्ञापन के लिए एक साथ काम करना शुरू किया, तो यह अनुभव किया कि हमें एक साथ और फिल्में करनी चाहिए। ऐसा लगता है कि आने वाले समय में कुछ फिल्मों में हम साथ-साथ काम करेंगे। गौरतलब है कि कि इस जोड़ी ने 'जंजीर', 'अभिमान', 'शोले', 'चुपके चुपके' और 'सिलसिला' जैसी हिट फिल्में दी हैं। अमिताभ ने यह भी उल्लेख किया कि जया के साथ काम करने का मौका पाने के लिए इस ब्रांड के साथ जुड़ना एक मुख्य कारण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, सिनेमा, फिल्मी है, बॉलीवुड