
'सरकार 3' और 'जग्गा जासूस' अब एक ही दिन, 7 अप्रैल को रिलीज होंगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक दिन पहले ही डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने बदली 'सरकार 3' की रिलीज डेट
अब 'जग्गा जासूस' के साथ 7 अप्रैल को ही रिलीज होगी 'सरकार 3'
सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म हैं 'सरकार 3'
बुधवार को इस फिल्म के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने इस बात को घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की. उन्होंने लिखा, ''सरकार 3' 7 अप्रैल को रिलीज होगी, मेरे जन्मदिन के दिन.' बता दें कि इससे पहले दोनों फिल्मों में अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की जोड़ी देखने को मिली थी. वहीं डायरेक्टर अनुराग बासु की बात करें तो उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' लंबे समय से टल रही है और आखिरकार अब रिलीज की तैयारी में है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज किया गया है.
Sarkar 3 to release on April 7th..On My Birthday pic.twitter.com/mjOGmiBino
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 8, 2017
दोनों फिल्मों के लिए यह क्लेश काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि यह दोनों ही फिल्में एकदूसरे से ज्यादा अलग नहीं है. 'सरकार 3' एक राजनीतिक ड्रामा है जिसमें अमिताभ बच्चन हैं, वहीं रणबीर कपूर फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं. 'सरकार 3' की बात करें तो इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2005 में आया थो जो काफी लोकप्रिया हुआ था. उस फिल्म में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म का दूसरा पार्ट 2008 में रिलीज किया गया जिसमें में अभिषेक बच्चन के साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आईं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
यहां देखें फिल्म 'जग्गा जासूस' का ट्रेलर -
'सरकार 3' की स्टार कास्ट में इस बार काफी बदलाव है और कई नए चहरे इस बार आपको नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही रोनित रॉय, जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी, अमित साध और यामी गौतम प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं. अभी तक रोमांटिक रोल करती रही यामी गौतम इस फिल्म में पहली बार नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sarkar 3 Release Date, Jagga Jasoos, Sarkar 3 Vs Jagga Jasoos, Ram Gopal Varma, Amitabh Bacchan, Ranbir Kapoor, Kaitrina Kaif, जग्गा जासूस, सरकार 3, सरकार 3 रिलीज डेट, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ