विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

आप भी पढ़ें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन का यह संदेश

आप भी पढ़ें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन का यह संदेश
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा है कि देश के नागरिकों को यह शपथ लेनी चाहिए कि भारत बलात्कार मुक्त देश बन जाए. ‘तीन’ के स्टार 73 वर्षीय बच्चन ने ट्वीटर पर अपने विचार रखे और साथ में अपनी आगामी रोमांचक फिल्म ‘पिंक’ का पोस्टर भी डाला. यह फिल्म यौन हिंसा की शिकार तीन महिलाओं पर आधारित है. आशा करता हूं कि भारत बलात्कार मुक्त हो जाए
बच्चन ने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शपथ.. आशा करता हूं कि भारत बलात्कार मुक्त हो जाए.. भारत आजाद हो रेप से..' अभिनेता ने महिलाओं पर आधारित अपनी पोस्ट को रीट्वीट कर अपने फॉलोवर्स से इसे हमेशा याद रखने को कहा. संदेश में उन्होंने आगे लिखा, 'महिला के शरीर पर सबका नहीं बल्कि केवल उसका अधिकार है और अब समय आ गया है कि वह इस पर अपना अधिकार जताए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वतंत्रता दिवस, अमिताभ बच्चन, संदेश, Independence Day, Amitabh Bachchan, Message
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com