विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2012

पोलियो उन्मूलन में योगदान के लिए पुरस्कृत होंगे अमिताभ

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन पोलियो के खिलाफ अभियान में यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेस्डर हैं, और पोलियो उन्मूलन सम्बंधी उनके कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन पोलियो के खिलाफ अभियान में यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेस्डर हैं, और पोलियो उन्मूलन सम्बंधी उनके कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "मैंने यूनिसेफ का दूत होने के नाते पोलियो के खिलाफ लड़ाई के लिए जो काम किया, उसके लिए यह संगठन मुझे सम्मानित करेगा। आप जानते हैं कि पोलियो उन्मूलन के क्षेत्र में हमने अपेक्षाकृत उत्साहजनक उपलब्धियां हासिल की हैं।"

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने फरवरी में पोलियो क्षेत्र वाले देशों की सूची से भारत का नाम हटा दिया था। अमिताभ को खुशी है कि पिछले साल देश में पोलियो का एक भी मामला नहीं मिला।

उन्होंने कहा, "पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू होने के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरे एक साल तक देश में इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया। बरसों तक इस बीमारी की चपेट में रहे हमारे देश के लिए यह अद्भुत उपलब्धि है।"

स्वास्थ्य मंत्रालय व यूनिसेफ के सहयोग से सामाजिक एवं ग्रामीण शोध संस्थान ने एक अध्ययन किया था। इसके मुताबिक निचले सामाजिक-आर्थिक तबके के पांच साल उम्र के बच्चों के 73.6 प्रतिशत अभिभावकों को अमिताभ वाला पोलियो टीवी विज्ञापन याद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, पोलियो उन्मूलन अभियान, Polio Eradication Campaign, Amitabh Bachchan, UNICEF, WHO, विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्ल्यूएचओ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com