
मुम्बई:
प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग में व्यस्त अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने ब्लॉग पर शूटिंग के बारे में लिख रहे हैं।
अपने ब्लॉग में उन्होंने बच्ची के रूप में करीना कपूर के साथ उस घटना का जिक्र किया जब उन्होंने फिल्म पुकार के सेट पर करीना के पैर धोए थे। इस फिल्म में करीना के पिता रणधीर कपूर भी थे। सत्याग्रह में करीना एक पत्रकार बनी हैं।
'मारधाड़ के एक सीन में मैं उनके पिता को मार रहा था। यह देखकर वह सेट पर दौड़कर आ गईं और अपने पिता से चिपक गई। वह आंसुओं में थी और बहुत डरी हुई थी।'
महानायक ने लिखा 'उनके पैरों में रेत लगी थी। मैंने उन्हें शांत करने के लिए पानी मंगवाया और उनके नन्हें पैरों को धोया। करीना को यह घटना आज भी याद है!'
फिल्म 'सत्याग्रह' इस साल अगस्त में रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपेयी भी हैं।
अपने ब्लॉग में उन्होंने बच्ची के रूप में करीना कपूर के साथ उस घटना का जिक्र किया जब उन्होंने फिल्म पुकार के सेट पर करीना के पैर धोए थे। इस फिल्म में करीना के पिता रणधीर कपूर भी थे। सत्याग्रह में करीना एक पत्रकार बनी हैं।
'मारधाड़ के एक सीन में मैं उनके पिता को मार रहा था। यह देखकर वह सेट पर दौड़कर आ गईं और अपने पिता से चिपक गई। वह आंसुओं में थी और बहुत डरी हुई थी।'
महानायक ने लिखा 'उनके पैरों में रेत लगी थी। मैंने उन्हें शांत करने के लिए पानी मंगवाया और उनके नन्हें पैरों को धोया। करीना को यह घटना आज भी याद है!'
फिल्म 'सत्याग्रह' इस साल अगस्त में रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपेयी भी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं