दिल्ली की सड़कों पर घूमते अमिताभ बच्चन। फोटो- अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पेज से (साभार)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बेफिक्र घूम रहे हैं। हैरत की बात यह है कि अमिताभ को कोई पहचान नहीं पाता है, क्योंकि वह बाहर निकलने से पहले एक नकाब पहन लेते हैं। अमिताभ शूजित सरकार की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए हैं।
अमिताभ ने एक ब्लॉग में यह अनुभव और कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह खाकी रंग की पतलून, ढीली कमीज और अपना आधा चेहरा ढके हुए दिखाई दे रहे हैं।
अमिताभ ने लिखा, 'इस नकाब का कमाल है कि भीड़भाड़ वाली दिल्ली में मुझे किसी ने आंख उठाकर देखा भी नहीं। कोई मुझे पहचान नहीं पाया। यही जिंदगी है। यह समानता कहलाती है। कभी-कभी एक मशहूर व्यक्ति भी मशहूर होने में दिलचस्पी नहीं लेता।'
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला फिल्मों के निर्देशक अनिरुद्ध राय चौधरी की यह हिंदी फिल्म सामाजिक थ्रिलर है। फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अमिताभ ने एक ब्लॉग में यह अनुभव और कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह खाकी रंग की पतलून, ढीली कमीज और अपना आधा चेहरा ढके हुए दिखाई दे रहे हैं।
अमिताभ ने लिखा, 'इस नकाब का कमाल है कि भीड़भाड़ वाली दिल्ली में मुझे किसी ने आंख उठाकर देखा भी नहीं। कोई मुझे पहचान नहीं पाया। यही जिंदगी है। यह समानता कहलाती है। कभी-कभी एक मशहूर व्यक्ति भी मशहूर होने में दिलचस्पी नहीं लेता।'
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला फिल्मों के निर्देशक अनिरुद्ध राय चौधरी की यह हिंदी फिल्म सामाजिक थ्रिलर है। फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, दिल्ली, शूजित सरकार, शूटिंग, Amitabh Bachchan, Delhi, Shoojit Sircar, Shooting, Amitabh Bachchan Blog