विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

रिलायंस जियो के जरिए देशभर के तीन लाख स्कूली बच्चों से जुड़े अमिताभ बच्चन

रिलायंस जियो के जरिए देशभर के तीन लाख स्कूली बच्चों से जुड़े अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फाइल फोटो.
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टेलीकॉम सेवा रिलायंस जियो के माध्यम से यहां अपने कार्यालय में 100 स्कूलों के तीन लाख से भी अधिक विद्यार्थियों के साथ बात की. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "गुजरात, जम्मू से लेकर आप विश्वास नहीं करेंगे पूर्वोत्तर में नागालैंड तक पूरे देश के 100 से भी ज्यादा स्कूलों से संपर्क और बातचीत के साथ यह दिन बेहद व्यस्त रहा और केवल कुछ मिनटों में यह सब मेरे कार्यालय से ही हो गया. सभी कलाकार साथ में ही थे और हमें बेहद मजा आया. अतुलनीय रिलायंस जियो ने हमारे लिए यह किया है."

अमिताभ ने साथ ही कहा कि सबसे 'शानदार बात' यह रही कि 'हम एक शहर से दूसरे शहर में फोन मिलाते रहे' तत्काल संपर्क होता रहा. उन्होंने कहा, "हमसे बातचीत करने वाले सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद और हमें शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद."

अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, "अपने कार्यालय में बैठे हुए ही देश भर के 100 से भी अधिक स्कूलों के 3.5 लाख विद्यार्थियों से जुड़ा. रिलायंस जियो ने यह किया है."
 
उन्होंने कहा, "व्यापार विश्लेषक प्रचार के लिए शहरों की यात्रा का विरोध करते हैं. ध्यान दें. हमने अपने कार्यालय में बैठे हुए ही यह कर लिया. धन्यवाद रिलायंस जियो."
   

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, रिलायंस जिओ, जिओ 4G, Amitabh Bachchan, Reliance Jio, Reliance Jio 4G
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com