विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2012

आमिर ने निभाया वादा, शादी में बने बाराती

वाराणसी: जिस ऑटो वाले ने उन्हें फिल्म 'थ्री इडियट' के प्रमोशन के दौरान वाराणसी शहर में घुमाया था, उसके बेटे की शादी में शामिल होने का वादा आमिर खान ने पूरा कर दिया।

आमिर खान की 'थ्री इडियट' के प्रमोशन के समय ही वाराणसी के रिक्शा चालक रामलखन से दोस्ती हुई थी। इसी दौरान आमिर ने रामलखन से उसके बेटे राजीव की शादी में आने का वादा किया था। लखन ने मुम्बई जाकर आमिर को शादी में शामिल होने का न्योता दिया था।

आमिर खान अपने वादे पर अमल करते हुए लखन के बेटे राजीव की शादी में शामिल हुए।

आमिर खान के वाराणसी पहुंचने की खबरों के मद्देनजर विवाह समारोह में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, Amir Khan, शादी में बाराती